Seema Haider Case: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को ATS टीम ने लिया हिरासत में, अब की जाएगी आधिकारिक पूछताछ
Seema Haider Case: इन दिनों न्यूज़ से लेकर सोशल मीडिया पर प्यार की एक नई कहानी काफी छाई हुई है। यह एक ऐसी सच्ची कहानी है जिसने दो मुल्कों के भेद को भी मिटा दिया। लेकिन ये कहानी वाकई प्यार की है या कोई साजिश इसकी जांच पड़ताल के लिए फिलहाल पुलिस जुटी हुई है। दरअसल हम बात कर रहे है इन दिनीकी ट्रेंडिंग खभर सीमा (Seema) और सचिन (Sachin) क्र प्यार की कहानी की। इस मामले ने अब नया रूप ले लिया है इसमें अब एक नयी हलचल सामने नजर आ रही है। खबर ये आ रही है कि पाकिस्तानी सीमा हैदर को ATS अधिकारी ग्रेटर नोएडा से पूछताछ के लिए अपने साथ ले गए है।
बताया जा रहा है कि सीमा को पूछताछ के लिए ले जाने से पहले ATS अधिकारी उसके घर के बाहर बिना वर्दी के सादे कपड़ों में घूम रहे थे। यहां तक की उस दौरान उसके गली में मीडिया तक को जाने की मनाही कर दी गई थी। एटीएस सीमा हैदर को कहां लेकर गई है और उसको कहां रखा जाएगा, फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं मिली है, लेकिन बताया जा रहा है कि सीमा पर जासूसी के शक के चलते ये पूछताछ की जा रही है।
ATS ने सचिन और सीमा दोनों से ही पूछताछ की है, इस मामले में ATS दोनों के बयान को भी दर्ज कर सकता है। वहीं ताजा जानकारी के मुताबिक, सीमा हैदर के नेपाल से भारत आने के रास्तों को लेकर भी एक रिपोर्ट तैयार की गई है जिसमे एक रूट मैप तैयार किया है। नेपाल में रहने के दौरान सीमा जहां-जहां गई उन रूटों की जानकारी खुफिया विभाग ने इस रिपोर्ट में दर्ज की है।
आपको बता दे कि पबजी खेल के दौरान पाकिस्तानी सीमा हैदर और भारत के निवासी सचिन के बीच प्यार हो गया जिसके चलते सीमा पाकिस्तान से भारत आ गई। यहां सिर्फ सीमा ही पाकिस्तान से नहीं आई वह अपने साथ अपने चार बच्चों को भी ले आई है। जिसके बाद अब मामला काफी गंभीर बन चुका है, एक तरफ जहां इस किस्से को केवल प्यार से जोड़ा जा रहा है, वहीं सीमा पर जासूसी के भी आरोप लग रहे हैं।