Bihari Reporter

बिहारी रिपोर्टर

‘8 साल में 15 दूल्हों को बेची सिर्फ 1 लड़की…’ कीमत दो से ढाई लाख रुपए तय होती थी, फिर हो जाती थी शादी!

गुजरात में नाबालिग लड़कियों से जुड़े मानव तस्करी रैकेट मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि बरामद लड़कियों में से एक को पिछले 18 सालों में 30-45 साल के 15 लोगों को शादी के लिए बेचा गया था. पुलिस के मुताबिक, गिरोह ने लड़कियों को कथित तौर पर 2 लाख रुपये से 2.5 लाख रुपये के बीच बेचा था। अंदाजा लगाया जा रहा है कि पीड़ितों की संख्या 8 से ज्यादा हो सकती है.

13 साल की बच्ची को 15 बार बेचा गया

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि 13 साल की एक लड़की को पिछले 8 सालों में 15 आदमियों को दुल्हन के तौर पर बेचा गया। रैकेट के कथित मास्टरमाइंड अशोक पटेल और उसके गुर्गों ने गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र में लड़कियों का इस्तेमाल करते हुए उन जगहों से करीब 15 अन्य लड़कियों का अपहरण किया और फिर उन्हें बेच दिया। पुलिस अब उस लड़की की तलाश कर रही है, जो आरोपी के खिलाफ अपना बयान दर्ज कराने वाले गिरोह की सबसे पहली पीड़ितों में से एक है।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

रैकेट का खुलासा तब हुआ जब मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने पाया कि अहमदाबाद जिले के कानभा गांव से 11 मई को एक किशोरी लापता हो गई थी। इसके बाद 13 मई को उसे गांधीनगर के बोरू गांव से छुड़ाया गया। पुलिस ने मानव तस्करी रैकेट के कथित मास्टरमाइंड अशोक पटेल, उसकी 45 वर्षीय रेणुका, उसके 16 वर्षीय बेटे और 34 वर्षीय रूपल मेकवान नामक महिला का पता लगाया, जो शहर के ओधव इलाके के निवासी हैं।

ये भी पढ़ें   Train Alert: सिकंदराबाद से बरौनी और जयपुर से शालीमार के बीच चलेगी वन-वे स्पेशल ट्रेन, जानें रूट और शेड्यूल

इस दौरान पुलिस ने उसके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया। जिसमें 50 साल के मोती सेनमा, 70 साल के अमर्तजी ठाकोर और 34 साल के चेहर सिंह सोलंकी शामिल हैं। गिरोह द्वारा कथित रूप से तस्करी की गई नाबालिग लड़कियों में से सात का अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि यह संख्या और बढ़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *