खुशखबरी! अचानक इतनी सस्ती हो गई सरसों तेल की कीमत, जानिए क्या है लेटेस्ट रेट..

डेस्क : दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सरसों, मूंगफली, सोयाबीन तेल- तिलहन, सीपीओ और पामोलीन तेल सहित लगभग सभी खाद्यतेलों की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. लेकिन इस बीच बिनौला में कारोबार नगण्य रहने से बिनौला तेल के भाव स्थिर हैं हालांकि मक्का खल में हल्की तेजी आई है. बाकी तेल-तिलहन के भाव अपने पुराने स्तर पर ही बने हुए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विदेशी बाजारों की गिरावट के कारण सभी तेल तिलहनों के भाव कम हुए हैं. जानकारी के मुताबिक मंडियों में सरसों की आवक निरंतर घट रही है और इसकी आवक घटकर लगभग 2.75-3 लाख ही रह गई है. लेकिन देश में सरसों की मांग प्रतिदिन करीब पांच लाख बोरी की है. सभी तेलों में सबसे सस्ता होने के कारण सरसों के रिफाइंड बनाए जा रहे हैं हालांकि इस पर रोक लगाने की आवश्यकता है.

गौरतलब है कि सरसों तेल के मामले में थोक भाव घटने के बाद भी आम आदमी को 150-151 रुपये लीटर के भाव न मिलकर एमआरपी की आड़ में सरसों तेल 190-210 रुपये लीटर के भाव में मिल रहा है. सरकार को पहले एमआरपी व्यवस्था को सुधारने का इंतजाम करना चाहिए. जैसा कि सरकार खाद्य तेलों के स्टॉक लिमिट लगाती है और बाद में छापेमारी की जाती है लेकिन इन सबका कोई सही परिणाम नहीं निकलता है. समस्या की असली हल एमआरपी में सुधार करने की कोशिश होनी चाहिए.

Leave a Comment