Indian Railway : ट्रेन में बाइक को एक शहर से दूसरी जगह करना है पार्सल, जानें – कितना लगेगा किराया..

डेस्क : ट्रेन में किसी भी जरूरी सामान को आप दो तरीके से ले जा सकते हैं पहला लगेज या पार्सल और दूसरा करियर करके। लगेज में आप अपना सामान यात्रा करते हुए साथ के जाते हैं अमूमन इस लगेज में कुछ बैग्स और रोजाना उपयोग की घरेलू चीज़े होती हैं। बैग्स में यात्री अपने कपडे और बिस्तर भी अलग से रख के ले जाते हैं। लेकिन करियर की स्तिथि में समान कुछ ज्यादा ही होता हैं इतना ज्यादा की समान आप यात्रा करते हुए नही ले जा सकते हैं और न ही रेलवे आपको इसकी अनुमति देता हैं। इसके लिये रेलवे ने अलग से करियर सिस्टम का ईजाद किया हुआ हैं। जिसकी मदत से आप कुरियर के माध्यम से अपना सामान एक शहर से दूसरे शहर ले जा सकते हैं।

अगर आप अपनी बाइक पार्सल करना चाह रहे हैं तो आपको अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन के पास जाकर जहाँ एक पार्सल काउंटर होता हैं, वहाँ आपको इससे जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाएगी। बाइक को भेजने से पहले पूरे डॉक्यूमेंट तैयार करने होते हैं,जरूरी डॉक्यूमेंट की ओरिजनल कॉपी अपने पास रखिये और बाकी फ़ोटो कॉपी रेलवे को मुहैया करा दीजिए, इसके बाद बाइक की टँकी चेक की जाती हैं। बाइक की टँकी में पेट्रोल बिल्कुल नही होना चाहिए, पेट्रोल होने की स्तिथि में 1000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता हैं।

भिजवाने के एक दिन पहले आपको रेजिस्ट्रक्शन करवाना होता हैं। साथ ही साथ बाइक का बीमा,के कागज़,आधार कार्ड की कॉपी,ड्राइविंग लाइसेंस,वगैरा होने चाहिए और बाइक की पैकिंग अच्छी होनी चाहिए बाइक की पैकिंग के लिए 350 रुपये शुल्क चुकाने पड़ते हैं। 500 किलोमीटर की दूरी के लिए आपको कम से कम 1200 रुपये रेलवे को अदा करने होंगे।

Leave a Comment