गर्व! छात्रा ने पॉकेट मनी का इस्तेमाल कर स्कूल में बनवाया शौचालय, बताई इसकी यह वजह..

डेस्क : महिलाओं के लिए शौचालय बेहद जरूरी होता हैं उन्हें हर जगह उसकी सुविधा मिलनी ही चाहिए, सरकारी स्कूल कॉलेज में इसकी बदहाली किसी से छिपी नही हैं पिछले कुछ समय मे ऐसे कई मामले देखे गए है जहाँ स्कूल में ढंग के शौचालय नही हैं ऐसा ही एक मामला झारखण्ड के जमशेदपुर से आया हैं।

झारखंड में जमशेदपुर की एक स्कूल छात्रा ने अपनी पॉकेट मनी का उपयोग करके स्कूल में शौचालय बनाया। छात्रा मोनड्रिता चटर्जी ने बताया कि 2014 में मुझे प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के भाषण से पता चला कि बहुत सारी लड़कियां स्कूल में शौचालय न होने की वजह से स्कूल छोड़ रही हैं।

मोनड्रिता चटर्जी ने आगे बताया कि मैंने 2014 से ही पॉकेट मनी बचाना शुरू की और 2016 तक मेरे पास कुल 24,000 रुपए थे। मैंने अपने मम्मी-पापा को भी इसके बारे में बताया तो उन्होंने स्थानीय प्रशासन से बात की और उन्होंने मदद की। और हमने मिशन की शुरूआत एक गांव में 2 शौचालय बनाकर की। इस गांव में करीब कुल 300-350 लोग रहते हैं। देश मोनड्रिता चटर्जी की इस सोच को सलाम करता हैं।

Leave a Comment