बुजुर्गों के लिये फायदेमंद साबित होगी सरकार की ये स्कीम, रिटायरमेंट के बाद नही सताएगी पैसों की चिंता

Desk : इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगो के लिए पैसा ही सब कुछ हैं। हर कोई अच्छी लाइफस्टाइल चाहता हैं जिसके लिए पैसों का होना बेहद जरूरी हैं। नौकरीपेशा हो या चाहे सरकारी हो या निजी नौकरी हो उसे अपने रिटायरमेंट की चिंता अक्सर सताती रहती हैं। आपकी इन्ही चिंताओं को दूर करने के लिए ही सरकार आपके लिए लायी हैं ‘अटल पेंशन योजना’।

rupees scheme

जी हाँ! आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है इस योजना का सबसे बड़ा लाभ उन्हें हैं जिनकी कमाई मामूली हैं और सेविंग के नाम पे कुछ खास नही हैं। इस योजना के तहत रिटायरमेंट के बाद प्रतिमाह 5 हज़ार का इंतज़ाम आपके लिए सरकार के द्वारा पेंशन के रूप में किया गया हैं।

indian rupees

क्या हैं निवेश का नियम: अटल पेंशन योजना के तहत निवेश के तहत आपको हर महीने 210 रुपये का प्रीमियम देना होता है जबकि तिमाही 626,छमाही 1,239 रुपये प्रीमियम देना होगा। इसके अलावा हर महीने हज़ार रुपये की पेंशन के लिए आपको 42 रुपये का प्रीमियम 18 वर्ष की उम्र से देना होगा।

rupees10

अगर पति पत्नी दोनों निवेश करते हैं तो 60 वर्ष की आयु के बाद हर महीने 10000 रुपये का फायदा मिलेगा। अगर किसी कारणवश निवेशक की मृत्यु 60 वर्ष के पहले हो जाती हैं तो फायदा निवेशक की पत्नी और अगर दोनों पति पत्नी की मृत्यु पर फायदा नामांकित को प्राप्त होगा।

Leave a Comment