केरल में फैला टोमैटो फीवर का कहर, बच्चों के लिए एक नई आफत, 80 बच्चे आए इसकी चपेट में

डेस्क : बीमारियां तो दुनिया का पीछा छोड़ने को राजी नहीं हैं. कोरोना से अभी तक छुटकारा मिला नहीं है कि अब दूसरी नई बीमारियां अपने पैर पसार रही हैं. इन्हीं बीमारियों की लिस्ट में Tomato Fever नाम की एक और बीमारी भी शामिल हो गई है. केरल के कई इलाकों में इस Tomato Fever के फैसले की जानकारी मिली है, यह टोमैटो फीवर वायरस सबसे ज्यादा बच्चों को संक्रमित कर रहा है।

बता दें कि केरल में करीब 80 बच्चों में टोमेटो फीवर की पुष्टि हुई है, जिसके बाद तमिलनाडु में भी रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. तमिलनाडु ने केरल से सटी सीमा के जिलों और गांवो पर निगरानी रखने की बात कही है। हालांकि इस बीच स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि टोमेटे फीवर के मामलों में अचानक हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए सीमावर्ती इलाकों में रेडअलर्ट जारी कर दिया गया है. दूसरी तरफ अगर हम केरल की बात करे तो उन्होंने तमिलनाडु सीमा से आने वाले यात्रियों पर निगरानी रखने के लिए कहा है.

  • टौमेटो फीवर के लक्षण
  • बच्चों में तेज बुखार 
  • शरीर और चेहरे पर लाल दाने या चकत्ते निकलना 
  • शरीर में दर्द, जोड़ों में सूजन
  • त्वचा पर जलन और खुजली 
  • डिहाइड्रेशन की शिकायत 

अगर इन लक्षणों में कोई भी लक्षण लगे तो सबसे पहले डाॅक्टर से संपर्क करें और इसके अलावा खूब पानी पीना, लगातार गुनगुने पानी से नहाना, और साफ सफाई का ध्यान रखें।

Leave a Comment