Train Alert: सिकंदराबाद से बरौनी और जयपुर से शालीमार के बीच चलेगी वन-वे स्पेशल ट्रेन, जानें रूट और शेड्यूल
बिहार से गुजरने वाली ट्रेनों में इन दिनों गर्मी की छुट्टी के कारण यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ रहती है। कई ट्रेनों में टिकटों की लंबी वेटिंग लिस्ट चल रही है. इस भीड़ को कम करने के लिए रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है. इसी क्रम में पूर्व मध्य रेलवे ने सिकंदराबाद से बरौनी और जयपुर से शालीमार के बीच एक-एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन 28 और 29 मई को चलाई जाएगी। ऐसे में इन ट्रेनों से सफर करने वाले यात्री चाहें तो अपने टिकट की बुकिंग शुरू कर सकते हैं।
पूर्व मध्य रेलवे के सूचना जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार के अनुसार ट्रेन संख्या 07323 सिकंदराबाद-बरौनी वन-वे स्पेशल गोंदिया-दुर्ग-रायपुर-बिलासपुर-रांची-बोकारो-धनबाद-जसीडीह-झाझा-किउल होकर चलाई जाएगी. . यह ट्रेन 28 मई रविवार को सिकंदराबाद से 21.05 बजे प्रस्थान कर 04.40 बजे झाझा, 05.28 बजे किऊल और मंगलवार को 07.00 बजे बरौनी पहुंचेगी. इस विशेष ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 11 और सामान्य श्रेणी के छह डिब्बे होंगे।
जयपुर-शालीमार वन वे स्पेशल भी चलाने का फैसला
प्रयागराज से गया और धनबाद जाने वाले मार्ग पर अतिरिक्त भीड़ के कारण लोगों को टिकट नहीं मिल पा रहा है. इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या- 09741 जयपुर-शालीमार वन-वे स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है.
यह ट्रेन 29 मई सोमवार को जयपुर से आगरा फोर्ट-कानपुर-प्रयागराज-डीडीयू-गया-धनबाद होते हुए सुबह 11.35 बजे रवाना होकर 30 मई को सुबह 03.00 बजे डीडीयू, सुबह 04.30 बजे सासाराम, सुबह 06.40 बजे गया, सुबह 08.00 बजे कोडरमा पहुंचेगी. सुबह 10.07 बजे चलकर धनबाद 16.00 बजे शालीमार पहुंचेगी। इस विशेष ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 12 और सामान्य श्रेणी के दो डिब्बे होंगे।