नेपाल में PM Modi का बच्चे को ऑटोग्राफ देते वीडियो हुआ वायरल, बच्चे ने बनाया था भगवान बुद्ध का स्कैच

डेस्क : आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्रधानमंत्री मोदी नेपाल के दौरे में गए हुए थे। मौका था बुद्ध पूर्णिमा पर महामाया देवी मंदिर में पूजा-अर्चना में शामिल होने का, लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हुआ जिसको देख वहां हर कोई फ़ोटो लेने से खुद को रोक नहीं सका। आज सबसे पहले नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा ने भारत के पीएम मोदी का ज़ोरदार स्वागत किया। उसके बाद वो सीधे उन्हें महामाया देवी मंदिर ले गए जो कि लुम्बिनी में हैं।

हम यह भी बता दे लुम्बिनी के इस मंदिर की मान्यता हमारी संस्कृति से जुड़ी हुई हैं ऐसे में काफी भारतीय हर दिन यहां दर्शन करने जरूर आते हैं। इसलिए दर्शन करने के बाद एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक भारतीय समुदाय के बच्चे ने पीएम मोदी से ऑटोग्राफ लिया उस स्कैच पे जो उसने खुद बनाया था, वो स्कैच भगवान बुद्ध का था। यह ऑटोग्राफ वाला सीन देख वहां हर कोई यहां तक कि खुद मोदी जी भी उस बच्चे की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। ऑटोग्राफ देते हुए मोदी जी के चेहरे पे खुशी साफ देखी जा रही है। भगवान बुद्ध के लिए बच्चों का प्रेम अविश्वसनीय हैं।

भगवान बुद्ध का जन्म लुम्बिनी की पवित्र स्थान में हुआ था, ऐसे में यहां पीएम मोदी ने खुद भी काफी उत्सकुता दिखाई जब वो नेपाल की धरती पे हेलीकॉप्टर से उतरें। उन्होंने ट्वीट कर लिखा नेपाल में बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर अपनों के बीच आकर काफी खुशी हुई। इसके बाद मोदी ने महामाया देवी मंदिर में दर्शन करते हुए पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना की और ट्वीट कर लिखा, नेपाल यात्रा की शुरूआत पवित्र महामाया मंदिर से प्रार्थना करके हुई हैं। यह दौरा भारत और नेपाल के रिश्तों के लिए काफी था, पिछले कुछ दिनों में दोनों देशों के रिश्तों में थोड़ी खटास आ गयी थी लेकिन पीएम मोदी के आगमन पर यह भी खटास मिट गई

Leave a Comment