यूट्यूबर भुवन बाम के माता-पिता का कोरोना से निधन, बोले- एक महीने में सब कुछ बिखर चुका है

डेस्क : कोरोना कि दूसरी लहर ने कई लोगों के घर उजाड़ दिए बता दे की कोविड-19 की दूसरी लहर कई नेता-अभिनेता के साथ आम नागरिकों को भी निग ल गई। इसी बीच खबर आ रही है कि मशहूर यूटूबर भुवन बाम के माता पिता का निधन हो गया है। भुवन बाम के माता-पिता की मौत की वजह कोविड-19 बताई जा रही है । यह जानकारी मशहूर यूट्यूब ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आ कर दी है।

उन्होंने एक भावुक पोस्ट में लिखा कि अब उनकी जिंदगी में माता-पिता नहीं रहे। ऐसे में अब बाबा के बिना पहले जैसा कुछ भी नहीं रहेगा। सिर्फ 1 महीने के भीतर सब बिखर गया है। मेरा घर मेरे सपने और सब कुछ ख़त्म हो गया है। मेरे पास ना मेरी आई है और ना मेरे बाबा है। अब मुझे शुरू से जीना सीखना पड़ेगा। इसके बाद उन्होंने लिखा कि क्या मैं एक अच्छा बेटा था? क्या मैंने उनके लिए वह सब किया जो उनको चाहिए था ? मुझे लगता है की इन सवालों के साथ अब मुझे हमेशा जीना पड़ेगा। मेरी ख्वाहिश है कि मेरे पुराने दिन वापस लौट आए।

बता दें कि भुवन भाम के साथ उनके कई फैंस सोशल मीडिया पर उनको सांत्वना देते नजर आ रहे हैं। भुवन भाम को 2020 में कोरोना हुआ था। उनका कोरोना घर पर रहकर ही ठीक हो गया था। लेकिन, बीते महीने उनके माता-पिता की तबीयत कोविड-19 के चलते खराब हो गई थी। उनका इलाज भी करवाया जा रहा था। लेकिन भुवन के माता-पिता नहीं बच सके। भुवन भाम का कहना है की मुझसे यह सब सहन नहीं हो रहा है।

मैं लगातार अपने मां बाप का ख्याल रख रहा था। बता दें कि भवन भाम यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो डालते हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर करोड़ों सब्सक्राइब है। ऐसे में उनको सोशल मीडिया पर एक अच्छी खासी पापुलैरिटी हासिल है लेकिन बीते 1 महीने से वह इंटरनेट से दूरी बनाकर जी रहे थे। इस दूरी की वजह अब सामने आ चुकी है।

Leave a Comment