डेस्क : दो बच्चों की मां बन चुकी करिश्मा कपूर(Karishma kapoor) ने अपनी दूसरी शादी को लेकर बहुत बड़ी बात कह दी है, पिछले ही दिनों करिश्मा के भाई रणबीर कपूर की शादी के बाद से ही करिश्मा कपूर की दूसरी शादी को हवा मिल गई थी। लोग लगातार करिश्मा कपूर के शादी की चर्चा कर रहे हैं।

दरअसल हुआ यह की चूड़ा सेरेमनी में करिश्मा कपूर एक कुंवारी बनकर शामिल हुई थी और तब उस रसम में जो चूड़ा होता है वह करिश्मा पर आकर गिरा था जिस वजह से करिश्मा काफी खुश हो गई थी और तभी से चर्चा शुरू हो गई थी कि करिश्मा कपूर दूसरी शादी करने वाली है। हाल ही में करिश्मा ने इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग का सेशन रखा था इस सेशन में उनसे जब सवाल किया गया तो अपनी दोबारा शादी करेने पर उन्होंने कोई ऐतराज नहीं जताया। बल्कि यह लिखा की यह बात तो निर्भर करती है की उनके आगे कैसी परिस्थितियां होंगी।

करिश्मा की इस बात से अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह अपने लिए एक साथी की तलाश कर रही है। अब उनके बच्चे बड़े हो चुके हैं और वह बच्चों की जिम्मेदारी से मुक्त हैं इसलिए अब वह खुद समय निकाल कर दोबारा घर बसा सकती हैं। करिश्मा ने साल 2003 में संजय कपूर से शादी की थी संजय ने तब अपनी पहली पत्नी को तलाक दिया था हालांकि करिश्मा से भी उनका रिश्ता ज्यादा नहीं चल सका और साल 2016 में दोनों का तलाक हो गया। करिश्मा के बाद संजय ने तीसरी शादी कर ली और फिर करिश्मा ने अपने बेटे और बेटी की जिम्मेदारी उठाई। करिश्मा कपूर की और अपडेट्स जानने के लिए हमारी वेबसाइट फॉलो करें।
