Bihari Reporter

बिहारी रिपोर्टर

अगर आप नवरात्रि में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने की योजना बना रहे हैं तो ऑनलाइन ये 3 काम करें

Chaitra navratri 2023: चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर बहुत से लोग माता वैष्णो देवी के दर्शन करना चाहते हैं या जाने की तैयारी कर रहे हैं। इस दौरान कटरा से ही पूरी यात्रा के दौरान भारी भीड़ देखी जा सकती है। ऐसे में अगर आप भीड़ से बचकर बिना वक्त गवाएं कुछ काम कर लें तो यह सफर आसान हो सकता है। दरअसल, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड) ने वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कई सुविधाएं दी हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। साथ ही वे आपके पूरे परिवार के लिए यात्रा को सुखद बना सकते हैं। आपको कैसे मालूम?

माता वैष्णो देवी जाने से पहले ऑनलाइन करें ये 3 काम – Mata vaishno devi online suvidha in hindi

1. पहले जानिए ऑनलाइन यात्रा पर्ची – वैष्णो देवी के लिए ऑनलाइन यात्रा पर्ची कैसे रजिस्टर करें

ऑनलाइन यात्रा पर्ची जनरेट करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ( www.maavaishnodevi.org ) पर जाएं , यहां सबसे पहले अपना ऑनलाइन यूजर आईडी और पासवर्ड करें । यात्रा पंजीकरण यानी यात्रा पंजीकरण पर क्लिक करें । सभी लोगों के आधार नंबर और नाम दर्ज कर यात्रा पर्ची निकाली जाती है बाण गंगा और भवन में दर्शन से पहले इस यात्रा पर्ची की जांच की जाती है।

2. अगर आपके माता-पिता 50 साल से ऊपर के हैं तो बैटरी कार बुक करें

यहां जाएं और अपने माता-पिता के लिए बैटरी कार बुक करें। इस दौरान आपको पता होना चाहिए कि आपके माता-पिता की उम्र 50 साल हो गई है, तभी इसकी बुकिंग हो पाएगी। हालांकि फायदा यह है कि आप और आपके बच्चे भी माता-पिता के साथ जा सकते हैं।

3. वैष्णो देवी में ऑनलाइन बुक रूम और आरती दर्शन

अगर आप माता की आरती देखना चाहते हैं तो आरती दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। यह आधिकारिक वेबसाइट है ( www.maavaishnodevi.org ) आप रूम बुकिंग और आरती में जाकर बुकिंग कर सकते हैं।

वैष्णो भवन से भैरों मंदिर तक रोपवे सेवा है।

बता दें कि माता वैष्णो देवी की 14 किमी की चढ़ाई के बाद कई बार भैरों मंदिर तक चढ़ना असंभव सा लगता है। ऐसे में आप सरकार द्वारा शुरू की गई रोपवे सेवा की मदद ले सकते हैं और केवल 2 मिनट में भवन से भैरों मंदिर पहुंच सकते हैं। यहां के लिए यात्रियों को लाइन लगाकर 80 रुपए का बस टिकट लेना पड़ता है। ध्यान रहे कि रोपवे सर्विस सिर्फ शाम 5 बजे तक ही है तो इन सब चीजों की मदद से आपका सफर आसान हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *