डेस्क : भारत में कार के शौकीन लोगों की कमी नहीं है। लोग नौकरी की शुरुआत में ही कार लेने की सोच लेते हैं। ऐसे में यदि आप भी कार लेना चाह रहे हैं तो अब और इन्तेजार करने की आवश्यकता नहीं है। हम आपको एक सेकंड हैंड कार की जानकारी देने वाले हैं।

मारुति के इस कार को आप काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं। मतलब की अब कार रखने का सबका सपना साकार होगा। हम इस कार की विस्तृत जानकारी भी जरूर देंगे। काम कीमत में बेहतरीन कार मिलना मुश्किल है लेकिन इसी बीच ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर एक सफेद रंग की Maruti Alto STD मॉडल उपलब्ध होने की जानकारी मिली है। यह कार 2012 का मॉडल है। फोटो देखने पर कार साफ सुथरी और चमचमाती हुई दिखी।

यह 1st Owner मॉडल कार टोटल 70112 किमी तक चली है। इसकी कीमत की बात करें तो 1.25 लाख रुपये कही जा रही है। वहीं गाड़ी का रजिस्ट्रेशन फरीदाबाद का है। वहीं अधिक जानकारी के लिए True Value वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। सबसे इंपोर्टेंट बात किसी भी used car को खरीदने से पहले उसके बारे में खोज बिन कर लें। इसके अलावा डील फाइनल करने से पूर्व गाड़ी की हिस्ट्री चेक करना चाहिए। वहीं चलाकर भी देख लें। सबसे जरूरी बात यह कि कार के पेपर्स को अच्छे से चेक कर लें।
