डेस्क : देश में लगातार बढ़ रही महंगाई बीच आम लोगों के लिए एक मौज वाली खबरें सामने आई है। आपको बता दें कि सरसों के तेल में भारी गिरावट दर्ज की है। बीते दिनों जहां शिकागो एक्सचेंज में 1.5% की तेजी दर्ज की गई। वहीं सप्लाई पर भी इसका असर दिखा। वही, मंडियों में सरसों की सप्लाई में तेजी आई है।

शुक्रवार को जहां 5 लाख बोरी सरसों सप्लाई हुई थी, शनिवार को यह सप्लाई बढ़कर 7 लाख बोरी हो गई। इसके कारण सरसों की कीमत में 25 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट हुई। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 3 अप्रैल को यहां सरसों के तेल के भाव 157 रुपये पर खुले। जबकि पिछले साल सरसों के दाम सर्वाधिक स्तर 210 रुपये तक पहुंच गया था। उस लिहाज से बात करें तो अभी सरसों के तेल के दामों में 50 रुपये से ज्यादा की गिरावट है।

जैसे-जैसे पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें बढ़ती हैं, वैसे-वैसे आवश्यक वस्तुओं की कीमतें भी बढ़ती जाती हैं। उन वस्तुओं की कीमतें खाद्य पदार्थों के साथ-साथ अन्य वस्तुओं की कीमतों से भी ऊपर गिरने लगी हैं। हालांकि, दिल्ली में तेल और तेल उत्पाद बाजार में सोयाबीन और पाम तेल समेत अन्य तेलों की कीमतों में गिरावट आई है। आपूर्ति भी प्रभावित हुई है, क्योंकि शुक्रवार रात शिकागो एक्सचेंज में इसकी 1.5 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। विभिन्न बाजारों में सरसों की आपूर्ति बढ़ी है नतीजतन, सरसों की कीमत 25 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती हो गई है।
बाजार में प्रति क्विंटल थोक भाव
- सरसों तिलहन – 7,500-7,550 रूपये
- मूंगफली – 6,725 – 6,820 रुपये
- मूंगफली तेल मिल डिलिवरी 15,750 रुपये
- सरसों तेल दादरी- 15,000 रुपये प्रति क्विंटल
- सरसों पक्की घानी- 2,375-2,450 रुपये प्रति टिन
- सरसों कच्ची घानी- 2,425-2,525 रुपये प्रति टिन
- तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये
- सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी- 15,750 रुपये
- सोयाबीन मिल डिलिवरी- 15,400 रुपये
- सोयाबीन तेल डीगम- 14,100 रुपये
- सीपीओ एक्स- 13,800 रुपये
- बिनौला मिल डिलिवरी- 14,850 रुपये
- पामोलिन आरबीडी- 15,350 रुपये
- पामोलिन एक्स- – 14,250 रुपये
- सोयाबीन दाना – 7,625-7,675 रुपये
- सोयाबीन लूज 7,325-7,425 रुपये
- मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये