IPS जोड़ी ने साथ तय किया जीवन की बुलंदियों का सफ़र, ट्रेनिंग में हुआ प्यार और फिर कर ली शादी

डेस्क : लेडी सिंघम नाम से मशहूर राजस्थान की आईपीएस प्रीति चंद्रा ने इस मुकाम को इतनी आसानी से नहीं पाया है। इसके पीछे उन्होंने काफी मेहनत की है। पत्रकारिता जगत सी आईपीएस बनने तक का सफर उन्होंने कई सारी मुसीबतों का सामना करके तय किया है। उनके इस सफर का हिस्सा लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी, जहां उनके जीवनसाथी विकास पाठक से पहली मुलाकात हुई थी। यही उनकी मुलाकात डॉ विकास पाठक से हुई और दोनों की दोस्ती हुई। धीरे-धीरे दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता नहीं चला।

ips five

प्रीति चंद्रा राजस्थान के सीकर परिवार से आती है। वहीं विकास पाठक यूपी से ताल्लुक रखते हैं। मसूरी ट्रेनिंग के दौरान दोनों में प्यार हुआ और हैदराबाद ट्रेनिंग के दौरान इन्होंने सगाई कर ली। इनकी सगाई से शादी तक का सफर ज्यादा लंबा नहीं रहा और अब दोनों साथ में खूबसूरत जिंदगी बिता रहे हैं। जीवन के हर बुलंदियों को दोनों ने साथ में छुआ है। दरअसल प्रीति चंद्रा और विकास चंद्र दोनों एक साथ ही डीआईजी अपॉइंट हुए थे।

ips four

साल 1979 में प्रीति चंद्रा का जन्म राजस्थान के सीकर परिवार में हुआ था। वही उनके पति डॉ विकास पाठक का जन्म सन 1981 में उत्तर प्रदेश के बस्ती में हुआ। साल 2008 में प्रीति चंद्रा ने पत्रकारिता करने के दौरान ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी और पहली बार में ही 255 में रैंक लाकर अपनी कामयाबी के झंडे गाड़ दिए। इसी साल विकास पाठक निधि यूपीएससी पास किया और मसूरी में दोनों के बीच प्यार शुरु हो गया। LBSNA में ही दोनों की पहली मुलाकात हुई।

ips three

इस ट्रेनिंग के दौरान ही प्रीति चंद्रा के पिता रामचंद्र सुंडा उनकी मां और उनके भाई उनसे मिलने गए। दोस्त के तौर पर उन्होंने विकास पाठक को अपने परिवार वालों से मिलाया। आईपीएस बनने के बाद जब प्रीति के घर वालों ने शादी की बात की तब उन्होंने खुलकर उनसे बताया कि ट्रेनिंग के दौरान जी साहित्य से उन्होंने मिलवाया था वह उन्हें पसंद करती हैं। ट्रेनिंग के दौरान शुरू हुई यह खूबसूरत सी प्रेम कहानी आखिरकार साल 2010 में पूरी हुई जब दोनों ने एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए और हमेशा के लिए शादी के बंधन में बंध गए।

ips two

Leave a Comment