सेकेंड टापर अंकिता का बचपन बीता है बिहार मे, मजदूर के बेटे विशाल को भी झेलनी पड़ी कई कठिनाईयां

Desk : यूपीएससी सिविल सेवा में बिहार के कई अभ्‍यर्थियों ने बाजी मारी है। सेकेंड टापर अंकिता अग्रवाल मधेपुरा की है। एक मजदूर के बेटे ने भी सफलता हासिल की है। यूपीएससी सिविल सेवा का रिजल्‍ट आ चुका है। टॉपर शुभम बिहार के थे। पश्चिम बंगाल में रहने वाली सेकेंड टापर अंकिता अग्रवाल का बचपन बिहार के मधेपुरा के बिहारीगंज में गुजरा है।

पहले स्‍थान पर श्रुति शर्मा रही तो वही अंकिता अग्रवाल व गामिनी सिंगला क्रमश: सेकेंड व थर्ड टॉपर बनीं हैं। टॉपर श्रुति शर्मा उत्तर प्रदेश बिजनौर की रहने वाली है। उन्‍होंने दिल्‍ली के सेंट स्‍टीफेंस कालेज व जवाहरलाल नेहरू विश्‍वविद्यालय से शिक्षा प्राप्‍त की है। श्रुति ने मैट्रिक की परीक्षा में भी काफी अच्छे अंक प्राप्त किये थे।

सेकेंड टॉपर अंकिता अग्रवाल बिहार के मधेपुरा जिले के बिहारीगंज की मूल निवासी हैं। बिहारीगंज में उनका पैतृक घर है। वर्तमान में उनका परिवार कोलकाता में रहता है। पढ़ने में वो शुरू से अव्वल आती रही है।विशाल कुमार ने भी 484वी रैंक हासिल की है और वो बिहार के मुजफ्फरपुर के निवासी है। उनके स्वर्गवासी पिता मजदूर थे और उनकी माँ बकरी पालन करती थी।

सिविल सेवा 2021 परीक्षा के पहले 10 टॉपर की लिस्ट:

श्रुति शर्मा
अंकिता अग्रवाल
गामिनी सिंगला
ऐश्वर्य वर्मा
उत्कर्ष द्विवेदी
यक्ष चौधरी
सम्यक एस जैन
इशिता राठी
प्रीतम कुमार
हरकीरत सिंह रंधावा
स्वी प्रधान

सिविल सेवा परीक्षा के रिजल्ट्स में बिहार के कई अभियार्थी है।जैसे कि शुभंकर प्रत्यूष पाठक निवासी मोतिहारी के पताही प्रखंड स्थित नारायणपुर गांव निवासी शुभंकर प्रत्यूष पाठक के है इनकी 11वी रैंक आयी है। कटिहार जिले के अमन अग्रवाल, अंशु प्रिया, हरेंद्र सिंह शेखपुरा जिले के, मुजफ्फरपुर के विशाल कुमार, सोनिका कुमारी जो कि दिल्ली की है लेकिन मूल रूप से बिहार की है, औरंगाबाद की शुभ्रा शर्मा, और ऐसे ना जाने कितने बच्चे है जो बिहार का नाम रोशन किये है।

Leave a Comment