10 साल से चल रही थी UPSC की तैयारी, आखिरी अटेम्प्ट में 11 नंबर से रह गए रजत, सोशल मीडिया पर छलका दर्द

डेस्क : आप ने आज तक यही देखा और सुना होगा कि हर कामयाब व्यक्ति की लोग चर्चा करते हैं और मिसालें देते हैं लेकिन यहां तो मामला कुछ और ही है. आजकल सोशल मीडिया पर एक ट्वीट वायरल हो रहा है जो UPSC की तैयारी करने वाले रजत संब्‍याल का है. रजत जो UPSC पास नहीं कर पाए लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर अपने इस ट्वीट के कारण छाए हुए हैं. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही UPSC ने साल 2021 के नतीजे घोषित किए हैं.

गौरतलब है कि इन नतीजों के सामने आने के बाद से ही कई प्रेरणादायक कहानियां सामने आ रही हैं. इस परीक्षा में अनेकों लोग भाग लेते हैं लेकिन कुछ ही लोग सफल सफल हो पाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर भी एक ऐसे ही UPSC उम्‍मीदवार का ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि यह उनका यूपीएससी एग्जाम के लिए छठा यानी लास्ट प्रयास था.

वो पिछले 10 सालों से इस परीक्षा के लिए मेहनत कर रहे थे. हालांकि रजत संब्‍याल इस एग्जाम में सफल नहीं हो पाए, लेकिन उन्‍होंने हौसले के साथ ट्वीट किया, और मैं अब भी बढ़ता और चमकता रहूंगा. उनका ये ट्वीट करना और लोगों ने उनके इस हौसले को सरहाना शुरू कर दिया जिसके बाद से ही ये ट्वीट काफी वायरल हो गया.

Leave a Comment