ये रहा अब तक का सबसे छोटा फ़ोन – साइज इतना की मुट्ठी के अंदर समा जाए सब कुछ

डेस्क : आज के इस टेक्नोलॉजिकल इन्वेंशन के दौर में कब कौन सी नई टेक्नोलॉजी कौन से रूप में सामने आ जाए ये कह पाना बड़ा मुश्किल है. इसी तरह की एक खबर भी सामने आई है, जैसा कि आजकल लोगों में स्मार्टफोन का काफी क्रेज है और कंपनियां यूजर्स की सुविधा के मुताबिक आकर्षक फीचर्स के साथ स्मार्टफोन बाजार में ला रहे हैं. हालांकि आज के समय में हर वराइटी के फोन उपलब्ध हैं लेकिन आज भी कुछ ऐसे हैं ​जो कि फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं या फिर सेकेंडरी फोन के तौर पर अपने पास एक फीचर फोन रखते हैं.

आपको बता दें कि सेकेंडरी फोन का इस्तेमाल करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. KECHAODA A26 एक ऐसा फीचर फोन है जो कि दिखने में आकर्षक होने के साथ साथ छोटे साइज का भी है. यह फोन साइज में इतना छोटा है कि हथेली पर रखते ही आप इसे मुट्ठी में बंद कर लेंगे तो किसी को पता भी नहीं चलेगा. बता दें कि यह फोन साइज में आपकी उंगली से भी छोटा है और दिखने में बेहद ही आकर्षक. इसकी कीमत की बात करें तो इसे आप 1,220 रुपये में खरीद सकते है. 

गौरतलब है कि KECHAODA A26 फोन से आप कॉलिंग और मैसेजिंग का आनंद भी ले सकते हैं. इसमें 32MB रैम और 32MB रोम दी गई है. इसके साथ ही आप माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट का उपयोग कर 16GB तक का एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं. आपको बता दें कि इसमें 0.66 इंच डिस्प्ले भी मौजूद है और पावर बैकअप के लिए 800mAh की बैटरी है. इसके साथ ही एक उंगली भर के इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट भी दिया गया है.

Leave a Comment