डेस्क : भारतीय कार बाजार में कोरियाई कंपनी हुंडई का कब्जा मिड साइज एसयूवी कार में है। किआ ने हुंडई की मिड-साइज एसयूवी कार (क्रेटा) को टक्कर देने के लिए अपनी सेल्टोस को भी पेश किया है। अब इन दोनों कारों को टक्कर देने के लिए 3 नई मिड साइज एसयूवी कारें दस्तक देने आ रही हैं।
इन आने वाली कारों के सेगमेंट में होंडा अपनी कारों को मारुति सुजुकी और टोयोटा के पास ला रही है। होंडा एक नई कार पर काम कर रही है, जो एक मिड-साइज बॉडी टाइप एसयूवी कार होगी। यह अपकमिंग मिड-साइज़ SUV कार R कॉन्सेप्ट पर आधारित है, जिसे 2021 इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो के दौरान शोकेस किया गया है। नई पीढ़ी के बीआर-वी और सिटी इसी आर्किटेक्चर पर हैं। इन कारों में बेहद आकर्षक और शार्प डिजाइन दिया गया है।
होंडा भारत में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन वाली एसयूवी कार पेश करेगी। यह कार 121 पीएस की पावर और 145 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है। इस कार को मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। इसमें हाइब्रिड ऑप्शन भी मिलेगा।
टोयोटा और मारुति सुजुकी मिलकर एक नई मिड-साइज एसयूवी कार लॉन्च करने जा रही हैं। इस कार में संभवत: 1.5 लीटर का इंजन मिलेगा। इसके साथ ही इसमें हाइब्रिड सिस्टम भी मिलेगा। साथ ही इसमें टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी मिलेगा। इस कार को मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ भी पेश किया जा सकता है। यह कार इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में भारत में दस्तक देगी। इन कारों में कई अच्छे फीचर्स और लेटेस्ट कनेक्टिंग टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी। इन कारों के बारे में अभी और जानकारी आना बाकी है।