अदरक काफी गुणकारी होती है, लेकिन इसका स्वाद हर किसी को पसंद नहीं आता. ऐसे में अदरक का मुरब्बा बनाकर खाया जा सकता है. इससे आपको इसका स्वाद भी पसंद आएगा और आपकी सेहत को भी काफी फायदे होंगे

BY KUMARI MILI

सेहत के लिहाज से अदरक (Ginger) के तमाम फायदे हैं. अदरक आपके पाचन क्रिया को दुरुस्त करती है, सर्दी के असर से बचाती है, खांसी, जुकाम और खराश जैसी समस्याओं में राहत देती है.

यही वजह है कि सर्दियों में अक्सर लोग अदरक इस्तेमाल करते हैं. लेकिन तमाम लोगों को अदरक स्वाद पसंद नहीं होता, ऐसे लोगों को अदरक के फायदे दिलाने के लिए आप इसका मुरब्बा  बना सकते हैं

 अदरक का मुरब्बा खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है और शरीर की तमाम समस्याओं को दूर करने में भी मददगार माना जाता है. सर्दी के दिनों में अस्थमा रोगियों के लिए ये किसी वरदान से कम नहीं.

 अदरक का मुरब्बा बनाने के लिए 1 किलो अदरक का मुरब्बा बनाने के लिए 1 किलो चीनी, 20 ग्राम इलायची पाउडर, 10 ग्राम गुलाब जल और एक नींबू की आवश्यकता पड़ेगी.

अदरक के मुरब्बे की सामग्री

 सबसे पहले अदरक को धोकर और इसका छिलका हटा दें. इसके बाद अदरक को छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें. अब एक कड़ाही रखें इसमें एक गिलास भरकर पानी डालें और चीनी डाल दें.

अदरक का मुरब्बा बनाने की विधि

पानी और चीनी को उबलने दें और इसकी एक तार की चाशनी बनाएं. अब एक बर्तन में अदरक को उबालें.अदरक के टुकड़ों को चाशनी में डालकर मिक्स करें. इसमें इलायची पाउडर, नींबू अच्छी तरह मिलाएं और धीमी आंच पर पकाएं.

 जब ये अच्छे से पक जाए, तो समझिए तैयार है अब अदरक का मुरब्बा. ठंडा होने के बाद इसे किसी कांच के कंटेनर में भर दें और इसका आनंद लें.

for more stories

or visit