फाल्गुन महीनें में करे ये उपाय मिलेगी दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की

फाल्गुन माह की शुरूआत हो चुकी है. फाल्गुन माह को हिंदू कैलेंडेर के अनुसार आखिरी महीना माना जाता है.

इसके बाद चैत्र माह से हिंदू नव वर्ष की शुरुआत हो जाएही. फाल्गुन माह में किए गए उपाय आपको विशेष फल देते हैं.

मनचाहे वर से शादी करना चाहते हैं तो फाल्गुन माह में भगवान श्री कृष्ण को कुमुद, करवरी, मालती के फूल अर्पित करें.

तंगी से निपटने के लिए लक्ष्मी जी पूजा करें. मां लक्ष्मी जी को गुलाब का फूल रोज चढ़ाएं. 

इस माह में शिव जी और माता पार्वती की पूजा करने से मनवांछितफल की प्राप्ति होती है.

साथ ही शिवलिंग की पूजा का भी फाल्गुन माह में विशेष महत्व बताया गया है.

फाल्गुन माह में होली का पर्व मनाया जाता है . इसीलिए इस माह में चंद्र की पूजा करने से आप मानसिक तनाव से मुक्ति पा सकते हैं.

for more stories