पिंपल्स की समस्या बहुत लोगों को होती है. बाजार में इसे ठीक करने के लिए कई प्रोडक्ट्स मिलते हैं. लेकिन इन सभी के इस्तेमाल से कुछ ही समय तक के लिए आराम मिलता है. 

BY KUMARI MILI

इसका एक कारण ये भी है कि हम में से ज्यादातर लोग पिंपल्स निकलने की वास्तविक वजह को नहीं समझते. इसके कारण समस्या का जड़ से इलाज नहीं हो पाता.

त्वचा पर मौजूद ऑयल ग्रंथियां स्किन को ऑयली बनाए रखती हैं,लेकिन जब इन ग्रंथियों में तेल सामान्य से ज्यादा बनने लगता है तो त्वचा में इंफेक्शन होता है जिससे मुंहासों चेहरे और शरीर पर नजर आते हैं.

पिंपल्स की वजह हॉर्मोनल बदलाव को भी माना जाता है. यही कारण है कि ज्यादातर ये समस्या टीनएज में होती है. अधिक चिकना और मसालेदार भोजन को भी पिंपल्स की वजह माना जाता है।

पिंपल वाली जगह पर सर्दी-खांसी से राहत दिलवाने वाला कोई भी बाम लगा लें. कुछ देर उस जगह पर मसाज करें, ये  अच्छा एंटी-बैक्टीरियल होता है. इसे लगाने से एक रात में पिंपल्स में काफी आराम नजर आने लगता है

बेकिंग सोडा भी इस मामले में काफी फायदेमंद होता है. एक बूंद गुलाबजल में दो चुटकी बेकिंग सोडा को पिंपल्स पर लगा दें और रात भर लगा रहने दें. इससे काफी आराम मिलेगा

दो चुटकी हल्दी पाउडर को गुलाबजल में मिक्स करके पिंपल्स पर लगाने से भी काफी आराम मिलता है. इसे भी रातभर के लिए लगाएं और सुबह चेहरे को धो लें. कुछ दिनों में काफी फर्क नजर आएगा.

सके अलावा आप अपने चेहरे को दिन में कम से कम दो बार जरूर धोएं. रात में खासतौर पर चेहरा धोने का ध्यान रखें ताकि अतिरिक्त तेल चेहरे से निकल जाए. खानपान का विशेष खयाल रखें

for more stories

or visit