ऑयली स्किन वाले लोगों की सबसे बड़ी दिक्कत यह होती है कि उनके चेहरे ज्यादातर चीजों का साइफ इफेक्ट हो जाता है।

BY KUMARI MILI

 मेकअप हो या नानी दादी के बताए हुए एक कुछ लोकप्रिय नुस्खे कभी काबर ऑयली स्किन में रिलैक्स के जगह रिएक्शन का काम कर जाती हैं।

कोकोनट ऑयल स्किन और बालों दोनों के लिए बहुत फायदेमंद है लेकिन फिर भी आपको कोकोनट ऑयल चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए, इससे आपको एक्ने हो सकते हैं।  

अक्सर लोग ग्लिसरीन और गुलाब जल को चेहरे पर लगाते है लेकिन अगर आपकी ऑयली स्किन है, तो नेचुरल ग्लो पाने के चक्कर में आपके चेहरे पर पिम्पल्स हो सकते हैं।

विटामिन ई कैप्सूल को ज्यादातर डीआईवाई में यूज किया जाता है लेकिन ऑयली स्किन वालों के लिए विटामिन ई की थोड़ी मात्रा भी पिम्पल्स की वजह बन सकती है।

चावल का आटा कोरियन स्किन केयर का सीक्रेट है लेकिन चावल का आटा चेहरे पर लगाकर रगड़ने से आपको स्किन रैशेज हो सकते हैं और फिर यह रैशेज पिम्पल्स में बदल सकते हैं।  

ऑयली स्किन वाले लोगों को बेसन में नुकसान करता है। बेसन से बने फेस मास्क से आपकी स्किन पर पिम्पल्स हो सकते हैं। ऐसे में बेसन फेस मास्क से दूरी बनाकर रखें।

for more stories