इस देश में मौजूद है 50 फीसदी हिंदू, यहां से जुड़ेगा भारत का गहरा कनेक्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कई विकास परियोजनाओ का उद्घाटन किया है. 

मॉरीशस और भारत के रिश्तों का इतिहास दशकों पुराना है. मॉरीशस की आधी आबादी हिंदू है ऐसे में मॉरीशस भारतीय संस्कृति के लिहाज से भी खास है.

दोनों नेताओं ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीए से मॉरीशस के अगालेगा द्वीप में छह सामुदायिक विकास परियोजनाओं के साथ-साथ नई हवाई पट्टी और सेंट जेम्स जेट्टी का उद्घाटन किया. 

इसी महीने 12 फरवरी को दोनों नेताओं ने मॉरीशस में UPI और रुपे कार्ड भी लॉन्च किया था. 

परियोजनाओं के उद्घाटन के साथ दोनों ही नेताओं ने मॉरीशस और भारत के रिश्ते भविष्य में और मजबूत करने की बात कही है.

पिछले 10 सालों में भारत ने मॉरीशस के लोगों को एक हजार मिलियन अमेरिकी डॉलर के क्रेडिट के साथ-साथ 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मदद प्रदान की है. 

हवाई पट्टी और सेंट जेम्स जेट्टी का उद्घाटन करने के बाद PM नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों के बीच विकास साझेदारी पर जोर दिया.