Hero मार्केट में पेश किया अपना नया Electric Scooter, कीमत बस इतनी है….

दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero Motocorp भारत में अपने Vida V1 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपडेट करके फिर से लांच कर दिया है। मार्केट में Vida V1 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 X+ और S1 एयर, एथर 450+, बजाज चेतक, सिंपल डॉट 1 और TVS iQube को कड़ा मुकाबला देता है।

आपको बता दे की इस समय टॉप स्पेक V1 Pro की तुलना में Hero Vida V1 Plus की कीमत 30000 रुपए तक कम हो गई है तथा इसमें मिलने वाले फीचर्स भी लगभग समान ही है। देश में इस समय Vida V1 Plus की कीमत 1.15 लाख रुपए रखी गई है।

गौरतलब है कि पिछले साल हीरो ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्राइस को अपडेट किया था। वहीं अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कंपनी ने 1.4 लाख रुपए (केंद्रीय सब्सिडी सहित) निर्धारित की है।

वहीं इसके अलावा कई अन्य राज्य सरकार भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर अतिरिक्त सब्सिडी भी देती है। जिसके बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और भी कम हो जाती है। यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी ने Vida V1 प्लस को बंद कर दिया है। जिससे टॉप स्पेक V1 Pro ब्रांड के तहत पहली प्राथमिकता बन गया है।

₹30000 से ज्यादा सस्ता हुआ Vida V1 Plus

आपको बता दे की Vida V1 Plus टॉप स्पेक Vida V1 Pro से लगभग ₹30000 सस्ता हो गया है। यदि आप भी एक किफायती और भरोसेमंद इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो Vida V1 Plus को जरुर चेक कर सकते हैं।

 V1 Plus और V1 Pro के बीच यह है खास अंतर

दरअसल Vida V1 प्रो और टॉप स्पेक Vida V1 Plus के बीच ज्यादा अंतर नहीं देखा गया है। दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर में सीटिंग एग्रोनॉमिक्स और अन्य कंपोनेंट के अलावा स्टाइलिंग भी एक समान रखी गई है। दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 7 इंच का टच स्क्रीन डैशबोर्ड मिलता है तथा इसकी टॉप स्पीड भी एक समान है। जो की 80 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Vida V1 Plus और Vida V1 Pro की बैटरी और रेंज

Vida V1 Plus में 3.44kWh की बैटरी है जो एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर होने के बावजूद भी यह V1 Pro से 0.2 सेकंड तेज है।

वही, टॉप स्पेक Vida V1 Pro की बात की जाए तो इसमें Vida V1 Pro की तुलना में बड़ी बैटरी है जो की 3.94kWh की है। जिसमे आपको 110 किलोमीटर की रेंज मिलती है।