मार्केट में तहलका मचाने आई Sokudo के इलेक्ट्रिक स्कूटर, तीन नए वेरिएंट की हुई लॉन्च

इंडियन मार्केट में तीन नए स्कूटर लॉन्च हो गए हैं. इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड मार्केट में लगातार बढ़ती दिखाई दे रही है.

Sokudo ने भारत में तीन नए स्कूटर की लॉन्चिंग की है. शहरों में चलाने के लिए ये स्कूटर किफायती साबित हो सकते हैं.

सोकुडो इंडिया ने तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों की लॉन्चिंग की है. ये स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 105 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकेंगे.

Sokudo ने भारत में सेलेक्ट 2.2 की लॉन्चिंग की है. ये स्कूटर कई अलग-अलग स्पीड रेंज में मार्केट में उपलब्ध होगा.

100 किलोमीटर की रेंज वाले स्कूटर की कीमत 85,889 रुपये से शुरू होगी.

सोकुडो ने एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर रैपिड 2.2 को भी लॉन्च किया है. इसके 100 किलोमीटर की रेंज वाले स्कूटर की कीमत 79,889 रुपये तय की गई है.

सोकुडो प्लस की लॉन्चिंग भी इन दो स्कूटर के साथ हुई. ये एक स्लो स्पीड वाला स्कूटर है. इसके 105 किलोमीटर रेंज वाले स्कूटर की कीमत 59,889 रुपये तय की गई है.