Bihar में 10709 पदों पर होगी ANM की बहाली – आवेदन प्रक्रिया शुरू..

डेस्क : बिहार तकनीकी सेवा आयोग के तहत ऑग्ज़ीलियरी नर्स मिडवाइफरी (ANM) के कुल 10709 पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया अब शुरू हो गई है. बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) की तरफ से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के तहत इस नई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तिथि 1 सितंबर 2022 है. आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट www.btsc.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं. ANM की 10709 सीटों में जनरल की कुल 3539 सीटें हैं.

शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट के बाद किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ANM का कोर्स किया हुआ होना चाहिए और उस अभ्यर्थी का बिहार नर्सिंग एसोसिएशन में रजिस्ट्रेशन होना भी जरूरी है. वहीं, बिहार के सरकारी अस्पतालों में संविदा बेस पर कार्य कर रहे उम्मीदवार- 25 नम्बर (प्रति वर्ष के लिए 5 नम्बर और अधिकतम 25 नम्बर). किसी भी वर्ष के अंश के लिए कार्य दिवसों की संख्या में 5 से गुणा करने के बाद 365 से भाग देकर प्राप्त आनुपातिक अंक को जोड़ा जाएगा

क्या है आवेदन की उम्र सीमा : उम्मीदवारों की उम्र सीमा 1 अगस्त 2021 को कम से कम 21 साल तक होनी चाहिए और अधिकतम आयु सीमा सामान्य वर्ग के लिए 40 साल, पिछड़ा अति पिछड़ा वर्ग के लिए 40 साल SC और ST के लिए 42 साल होनी चाहिए. इसके साथ ही वैसे व्यक्ति जो 1 अगस्त 2015 तक में इस विज्ञापन में निर्धारित योग्यता पूरी कर चुके थे और विज्ञापन प्रकाशित ना होने के कारण आवेदन नहीं कर पाए थे उन्हें कैटेगरी वाइज अधिकतम उम्र सीमा में 6 साल की छूट दी जाएगी।

वेतनमान : बिहार में ANM का वेतनमान 5200-20200 और ग्रेड पे 2400 रुपये है. बिहार तकनीकी सेवा आयोग की ओर से निकाली गई इस भर्ती प्रक्रिया के लिए सेलेक्शन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होगी. बिहार ANM भर्ती 2022 आवेदन फीस जनरल/पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग/EWS- 200 रुपये, SCऔर ST 50 रुपये और राज्य के बाहर के उम्मीदवारों के लिए- 200 रुपये निर्धारित हैं।

Leave a Comment