हाजीपुर-सुगौली रेल लाइन का मिला सौगात, अब सफर होगा और आसान….

डेस्क : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई सौ गाड़ियों को उत्तर बिहार के लिए रवाना करेंगे। पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से इस क्षेत्र की बेहद लंबी रेल योजना का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

हाजीपुर-सुगौली नई रेलवे लाइन देश को समर्पित की गई। वंदे भारत एक्सप्रेस को पटना से हरी झंडी दिखा दी गई है। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बेहद अहम योजना का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

इन योजनाओं का किया गया लोकार्पण

पूसा स्टेशन पर खुदीराम बोस गति शक्ति कार्गो टर्मिनल, हरौली फतेहपुर में नवनिर्मित गोदाम और हरौली फतेहपुर में निर्माणाधीन वैशाली गोदाम, अक्षयवट राय नगर में नवनिर्मित अक्षयवट राय नगर गोदाम, मुजफ्फरपुर वाशिंग पिट से तुर्की स्टेशन तक नवनिर्मित गोदाम और मुजफ्फरपुर माल गोदाम, वाशिंग पिट, हाजीपुर-सुगौली नई रेल लाइन का निर्माण राष्ट्र को समर्पित किया गया।

वहीं हाजीपुर सुगौली रेल लाइन और छपरा मुजफ्फरपुर नई रेल लाइन के जमीन अधिग्रहण से संबंधित रिपोर्ट पूर्व मध्य रेलवे ने मांगी है। इसके बाद अधिकारी ने मुजफ्फरपुर, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, वैशाली व सारण जिले के जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को पत्र भेजा है।

इसमें कहा गया है कि उक्त दोनों परियोजनाओं के लिए पांच जिलों में कितने किसानों और उनसे कितनी जमीन अधिगृहीत की गयी है। इन बिंदुओं पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर 15 दिनों के अंदर भेजने को कहा, ताकि इसे लोकसभा को सौंपा जा सके।