Land Receipt : अब घर बैठे कटवा सकेंगे जमीन की रसीद, आ गया ये नया नियम…

Land Receipt : बिहार में जमीन रजिस्ट्री नियमों में बदलाव के बाद लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच राजस्व विभाग ने राहत दी है। दरअसल, अब जमीन मालिक ऑनलाइन रसीद कटा करा सकेंगे यानी ऑनलाइन रसीद भी मान्य होगी।

ऐसे में जमीन मालिकों को रसीद कटवाने के लिए कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। कई बार ऐसा देखा जाता था कि लोग कार्यालय का चक्कर लगाने के डर से वर्षों तक जमीन की रसीद नहीं कटवाते थे। ऐसे जमीन मालिकों को अब राहत मिल गई है।

दरअसल, पहले बिहार में जमाबंदी ऑफलाइन ही अपलोड होती थी। इस कारण जमीन की रसीद ऑफलाइन ही जारी करनी पड़ती थी। ऑफलाइन रसीद निकलवाने के लिए जमीन मालिकों को काफी परेशानी से गुजरना पड़ता था।

कई आरोप यह भी लगे कि राजस्व कार्यालय में जमीन की रसीद काटने के नाम पर अवैध वसूली की गयी। ऐसे में अब जमीन मालिकों को इन सब चीजों से मुक्ति मिल गई है। अब आप आसानी से ऑनलाइन जमीन की रसीद प्राप्त कर सकते हैं।

इस नये नियम के बाद जमीन मालिकों को रसीद निर्गत कराने के लिए किसी कार्यालय का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। अब वे घर बैठे ऑनलाइन जमीन की रसीद निर्गत करा सकते हैं।

ऑनलाइन रसीद सभी जगह मान्य होगी। दरअसल, जमाबंदी ऑनलाइन अपलोड नहीं होने के कारण ऑनलाइन रसीद स्वीकार नहीं की गयी। अब सरकार ने जमाबंदी अपलोड होते ही ऑनलाइन रसीद को मान्य कर दिया है।