Yakuza Karishma है देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, बाइक की कीमत में ले जाएं घर, जानिए क्या-क्या हैं फीचर्स

आजकल इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) का चलन बढ़ता जा रहा है। मार्केट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) आती जा रही है। इन कारों की कीमत 8 से 9 लाख रुपए से कम नहीं रहती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताएंगे जो काफी छोटी और काफी कम कीमत वाली है।

यह कार थ्री सीटर है और दिखने में काफी छोटी मगर स्टाइलिश दिखाई देती है। इस कार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये बाइक (Bike) की कीमत से भी कम में आपको मिल जाएगी। यह कार उन लोगों के लिए सही है जिनकी छोटी फैमिली है। आपको बता दें कि इस कार का नाम याकुजा करिश्मा (Yakuza Karishma) है। यह कार याकुजा इलेक्ट्रॉनिक्स नामक कंपनी की है।

काफी सस्ती है यह कार

वैसे तो इलेक्ट्रिक कर की कीमत कम से कम 8 से 9 लाख रुपए होती है। मगर याकुजा करिश्मा (Yakuza Karishma) एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक कार है जिसकी कीमत एक बाइक (Bike) से भी कम है। यह कार इस कंपनी की ही नहीं बल्कि देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रॉनिक कार है। इस कार की कीमत 1.70 लाख रुपए है। यह कर छोटी फैमिली के लिए बनाई गई है। यह थ्री सीटर कार है जिसमें तीन लोग आराम से बैठ सकते हैं। यह कार देखने में टाटा नैनो से भी छोटी है। आप इसे आसानी से कहीं भी पार्क कर सकते हैं।

क्या है इस कर की खासियत

याकुजा इलेक्ट्रिक (Yakuza Karishma) कार में आपको 60v42ah बैटरी पॉवर (Battery Power) मिलती है। बैटरी डिस्चार्ज होने के बाद 0 से 100% चार्ज होने में इस कार को 6 से 7 घंटे लगते हैं। यह कार टाइप टू चार्जर से चार्ज होगा। इस कार में एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी फॉग लैंप, ब्रॉड ग्रिल, क्रोम डोर हैंडल, कनेक्टेड एलईडी टेललैंप, पॉवर विंडो, बॉटल होल्डर्स जैसे फीचर्स हैं। इसके अलावा इस कर में आपको सनरूफ, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ब्लोअर, इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और स्पीकर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। अभी तक इस कार की डिलीवरी शुरू नहीं हुई है।