Tejashwi Yadav पर जमके बरसे JDU नेता, कहा- ‘अगर तेजस्वी में हिम्मत है तो…’,

Tejashwi Yadav : बिहार में सियासी उठापटक के बाद अब सरकार और विपक्ष एक-दूसरे पर वार-पलटवार जारी रखे हुए हैं। जन विश्वास यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव ने कई बार सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते नजर आए।

अब जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है। मंगलवार को राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव नीतीश कुमार के नाम और काम के सहारे अपनी राजनीतिक गाड़ी खींच रहे हैं। राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव में न तो लालू-राबड़ी राज की उपलब्धियों को गिनाने की हिम्मत है और न ही नीतीश कुमार के कामों से उनकी तुलना करने की।

प्रवक्ता ने कहा कि अगर राजद नेता में साहस है तो वह बताएं कि क्या नीतीश कुमार की सरकार में महिलाओं को शिक्षा विभाग में 50 प्रतिशत और सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण लालू-राबड़ी शासनकाल में भी मिलता था? आगे कहा कि नीतीश कुमार के प्रयास से सवा दो करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आये हैं। तेजस्वी यादव को लालू-राबड़ी शासनकाल के दौरान इस संदर्भ से जुड़े आंकड़े भी बताने चाहिए।

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को कहा कि राजद को अपने किये का प्रायश्चित करने के लिए पूरे राज्य में माफी यात्रा निकालनी चाहिए। गरीबों को लूटकर लालू परिवार ने बिहार में भ्रष्टाचार का नया मानक स्थापित किया है। लालू परिवार देश का एकमात्र राजनीतिक परिवार है जिसके अधिकांश सदस्यों पर भ्रष्टाचार के एक नहीं बल्कि कई आरोप हैं।