Bhagalpur Airport : भागलपुर में जल्द बनेगा नया हवाई अड्डा, जमीन की खोज के लिए बनाई कमेटी…

Bhagalpur New Airport : भागलपुर (Bhagalpur) में हवाई अड्डे का सपना देख रहे लोगों के लिए खुशी की खबर है। भागलपुर में हवाई अड्डे की जमीन चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। डीएम डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने इसके लिए एक कमेटी का भी गठन किया है। इस कमेटी की अध्यक्षता एसडीएम करेंगे। यह कमेटी 475 एकड़ जमीन चिन्हित करने के बाद एक रिपोर्ट बनाकर सिविल विमानन निर्देशक को भेजेगी।

जमीन चिन्हित कर भेजी जाएगी रिपोर्ट

लोग भागलपुर (Bhagalpur) में हवाई सेवा शुरू होने का इंतजार काफी लंबे समय से कर रहे हैं। विधायक पवन कुमार यादव ने भागलपुर में हवाई अड्डा (Airport) निर्माण की मांग की थी। जिसको लेकर बिहार विधानसभा में मंत्री ने आश्वासन दे दिया है।

विमानन निदेशालय के निर्देशक ने जिला अधिकारी को 475 एकड़ जमीन चिन्हित करने के बाद रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है। जमीन चिन्हित होने के बाद हवाई अड्डा का निर्माण कार्य आगे बढ़ाया जाएगा। हवाई अड्डा (Aitport) के बन जाने से भागलपुर और उसके आसपास के जिलों का काफी विकास होगा।

क्या है हवाई अड्डा बनने का लाभ

भागलपुर रेशम उद्योग का केंद्र है। हवाई अड्डा बन जाने से कारोबारियों को काफी फायदा मिलेगा। हवाई सेवा न होने की वजह से बड़े डॉक्टर यहां आने से कतराते हैं। एयरपोर्ट बन जाने के बाद वह आसानी से भागलपुर आ पाएंगे। और लोगों को इलाज करने में कोई परेशानी झेलनी नहीं पड़ेगी। या उन्हें इलाज के लिए किसी दूसरे जगह नहीं जाना पड़ेगा।