बिहार के रेलयात्री ध्यान दें! सहरसा-जोगबनी होकर पटना के लिए चलेगी नई ट्रेन…

डेस्क : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 मार्च को बेगुसराय पहुंचेंगे। पीएम मोदी बेगुसराय से बिहार के यात्रियों को अलग-अलग रूट पर तीन ट्रेनों की सौगात देंगे। इसके लिए प्रधानमंत्री का कार्यक्रम बेगुसराय में आयोजित किया गया है।

इस कार्यक्रम के लिए समस्तीपुर रेल मंडल की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी बेगुसराय से ही ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। आइए जानते हैं इन ट्रेनों के रूट।

इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे

पीएम मोदी समस्तीपुर रेल मंडल के जोगबनी-दानापुर-जोगबनी के बीच मेल एक्सप्रेस ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन 332 किलोमीटर का सफर तय करेगी। बताया जाता है कि इस ट्रेन के लिए रेलवे की ओर से पिछले साल ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था लेकिन सेवा शुरू नहीं हो सकी।

ट्रेन का रूट क्या होगा?

ट्रेन जोगबनी से खुलकर मुजफ्फरपुर, वैशाली होते हुए अररिया, सुपौल, सहरसा, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर होते हुए पटना पहुंचेगी। अप टाइम में भी यह इसी रास्ते से जोगबनी पहुंचेगी। इस ट्रेन के शुरू होने से मिथिलांचल सीधे पटना से जुड़ जायेगा।

इसके अलावा प्रधानमंत्री सहरसा-जोगबनी-सहरसा मेल एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इस ट्रेन के शुरू होने से सहरसा, सुपौल और अररिया जिले के करीब 124 किलोमीटर क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोनपुर-वैशाली-सोनपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन 41 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

सरायगढ़ बाइपास लाइन का भी होगा शिलान्यास

डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ललित ग्राम स्टेशन पर डेढ़ किलोमीटर लंबी बाइपास लाइन के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी करेंगे। इसके अलावा वह 5:30 किलोमीटर लंबी सरायगढ़ बाइपास लाइन का भी शिलान्यास करेंगे।

सहरसा से निर्मली जाने वाली ट्रेनों का इंजन सरायगढ़ स्टेशन पर हटाना पड़ता है। इसमें लगभग 20 से 25 मिनट का समय लगता है। इस बाईपास के निर्माण के बाद इंजन हटाने में लगने वाला समय बचेगा। साथ ही प्रधानमंत्री यहां से बरौनी फर्टिलाइजर समेत विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।