बिहार के छात्रों के लिए खुशखबरी! अब घर बैठे मिलेगी ग्रेजुएशन की डिग्री, जानें- सबकुछ…

डेस्क : बिहार में शिक्षा का स्तर किसी से छिपा नहीं है। आज भी बिहार में कई ऐसे विश्वविद्यालय हैं जिनमें तीन साल की डिग्री 5 साल में मिलती है। कोर्स पूरा करने के बाद भी समय पर डिग्री नहीं मिल पाती है।

इसके लिए यूनिवर्सिटी के कई चक्कर लगाने पड़ते हैं। ऐसे में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। अब छात्र डिजी लॉकर से ही अपनी डिग्री डाउनलोड कर सकेंगे।

दरअसल, यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के बाद छात्रों को परीक्षा और रिजल्ट के लिए जितना इंतजार नहीं करना पड़ता, उससे कहीं ज्यादा उन्हें पास होने के बाद डिग्री हासिल करने के लिए दौड़ लगानी पड़ती है। कभी-कभी विद्यार्थियों को आर्थिक एवं मानसिक शोषण का भी शिकार होना पड़ता है।

लेकिन विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने सॉफ्टवेयर विकसित करने का काम भी शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि एक माह में यह काम पूरा हो जायेगा। डिजी लॉकर सेवा शुरू होने से सत्र 2021-24 के स्नातक छात्र घर बैठे मूल प्रमाणपत्र की प्रति डाउनलोड कर सकेंगे।

डिजी लॉकर को केंद्र सरकार से मिल मंजूरी

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय बिहार का पहला विश्वविद्यालय होगा जहां छात्र केंद्र सरकार द्वारा अनुमोदित डिजी लॉकर से डिग्री लेंगे। इससे उन्हें डिग्री हासिल करने में काफी मदद मिलेगी।

यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग के मुताबिक सभी छात्रों को एक पासवर्ड मिलेगा। उनका डेटा आधार से लिंक किया जाएगा। वे अपना मूल प्रमाण पत्र मोबाइल पर आधार नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर ऑनलाइन डिजी लॉकर के माध्यम से भी देख सकेंगे।