लालू यादव जमानत पर से रिहा होते ही, सबसे पहले‌‌ दिल्ली आवास बेटी मिसा भारती के घर शिफ्ट हुए

डेस्क : चारा घोटाले के मामले में झारखंड उच्च न्यायालय से जमानत मिल जाने के बाद 3 साल से जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव अब रिहा हो गए हैं। शुक्रवार को जेल के अधीक्षक द्वारा उन्हें रिहाई आदेश जारी किया गया। जिसके बाद आज लालू यादव को दिल्ली के AIIMS से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही लालू यादव दिल्ली AIIMS से अपनी बेटी मीसा भारती के पंडारा पार्क आवास में शिफ्ट हो गए हैं। बताया जा रहा है कि लालू यादव की सेहत को देखते हुए कुछ दिन के लिए उन्हे डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा। राजद के प्रवक्ता चितरंजन गगन की मानें तो एम्स के डॉक्टरों ने लालू को घर पर रहने की इजाजत दी है। उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती के सरकारी आवास पर पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

Leave a Comment