अब पटना से दिल्ली समेत इन 3 शहरों में जाना हुआ और आसान – मिलेगी सीधी फ्लाइट

डेस्क : समय जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे कोरोना के मामले कम होते जा रहे हैं, बता दें कि वैश्विक महामारी के चलते बड़े से बड़ा व्यापारी और छोटे से छोटा व्यापार प्रभावित हुआ था। ऐसे में अब धीरे-धीरे लोगों की जिंदगी पटरी पर आती नजर आ रही है, बता दें कि कई शहरों में कोरोना के केस बेहद ही कम आ रहे हैं। ऐसे में अब हर जगह लॉकडाउन भी खत्म हो चुका है। यह सब देखते हुए विमान यात्रियों की तादाद बढ़ाने की रजामंदी मिल गई है, बता दें की पटना एयरपोर्ट पर 13 से 17 जुलाई के बीच 4 फ्लाइट और उड़ने वाली हैं।

इस महीने की 13 जुलाई से दिल्ली-पटना-दिल्ली के बीच विमान नंबर SG 214/215 शुरू हाे रही है। यह फ्लाइट मुसाफिरों को रोज़ाना सफर कराएगी। फ्लाइट संख्या SG 343 और SG 344 साेमवार, बुधवार और शुक्रवार काे ही ऑपरेट करेगी जो काेलकाता-पटना- सूरत का चक्कर लगाएगी। स्पाइस जेट का कहना है की फ्लाइट संख्या SG 947/948 17 जुलाई से बेंगलुरु-पटना- बेंगलुरु के बीच शुरू होगी। 16 जुलाई से काेलकाता-पटना- सूरत के बीच भी एक फ्लाइट शुरू होने रही है जो हफ्ते में 3 दिन चलेगी।

कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से विमानन कंपनियों पर गहरा असर पड़ा था, जिसके चलते कंपनियों ने यात्रियों की कम होती हुई तादाद को ध्यान में रखते हुए अपनी ज्यादातर फ्लाइट्स को बंद कर दिया था। फिलहाल कंपनियों ने यह देखा है कि अब कोरोना का असर खत्म हो रहा है। विमानन कंपनियों ने देखा की यात्री यात्रा करने के लिए एयरपोर्ट पर भीड़ लगा दे रहे हैं। ऐसे में धीरे-धीरे अपनी रुकी हुई सेवाओं को हवाई कंपनियों ने वापस बहाल करना शुरू कर दिया है। उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले समय में पटना एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़ 2 गुना बढ़ सकती है।

Leave a Comment