4 भारतीय समेत 22 लोगों के साथ तारा एयरलाइन का प्लेन लापता, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

Desk : सुबह 9:55 बजे से नेपाल का प्राइवेट तारा एयरलाइन का प्लेन लापता हो गया है। इस प्लेन में 4 भारतीय नागरिक समेत 22 लोग सवार थे जिसमें से 3 जापानी नागरिक भी थे। सेना का सर्च ऑपरेशन जारी।नेपाल एयरलाइन के मुताबिक Tara Air 9 NAET प्राइवेट विमान जो सुबह 9:55 बजे पोखरा एयरपोर्ट से जोमसोम के लिए के लिए जा रहा था तभी उसका संपर्क टूटा और अब तक विमान का कुछ नही पता चल सका।

केंद्रीय सरकार स्थिति के बारे में पल-पल की खबर पर नज़र रखी हुई है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल वालो का कहना है कि प्लेन पोखरा एयरपोर्ट तक ठीक था लेकिन बाद में मुस्तांग के लेते इलाके में उसका संपर्क टूट गया और वो हमारे रीच से बाहर हो गया। जोमसोम एयरपोर्ट जाने वाला विमान राजधानी काठमांडू से करीब 80 किलोमीटर दूर है।नेत्रा शर्मा (Chief District Officer) ने बताया कि मुस्तांग जिले के पास इस प्लेन को देखा गया बाद में इसका कुछ पता नही चल पा रहा है।

उनका कहना है कि हो सकता है वो धौलागिरी के पहाड़ों की तरफ मुड़ गया हो पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि सेना अपना काम कर रही है।इस प्लेन में 4 भारतीय, 3 जापानी नागरिक और बाकी सब नेपाली नागरिक थे, प्लेन में 3 क्रू मेंबर भी सवार थे। अब तक किसी का कुछ भी पता नही चल पाया है।

Leave a Comment