Bullet Train in India : वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन कब पहुंचेगी पटना से दिल्‍ली- रेल मंत्री ने दिया जबाव

डेस्क : दिल्‍ली से हावड़ा का रूट भारतीय रेल का सबसे व्‍यस्‍त मार्ग है। यहां हर रोज़ सैकड़ो ट्रेनें गुज़रती है। अब केंद्र सरकार का बरसों पुराना प्रोजेक्ट जिसमें इस रेल मार्ग वाले रूट पर बुलेट ट्रेन चलाने की भी योजना है। दिल्‍ली से वाराणसी और वाराणसी से हावड़ा (Varanasi-Howrah Bullet Train) के लिए अलग-अलग प्रोजेक्‍ट पर काम होना है। इससे काफी ज्यादा फायदा होगा उत्‍तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के लोगों को ऐसे में उनके अंदर भी जिज्ञासा बढ़ती जा रही है, कि कब यह रेल मार्ग पर बुलेट ट्रेन चलेगी।

उत्‍तर प्रदेश में बुलेट ट्रेन का रूट मैप पूरी तरह से तैयार है और वे आगरा से लखनऊ और कानपुर होकर वाराणसी पहुंचेगा। लेक‍िन बिहार में ट्रेन के रूट मैप को लेकर संशय बरकरार है। खबरे यह आ रही है कि बिहार में गया से पटना तक बुलेट ट्रेन चलने की संभावना है पर अब तक इस दिशा में रेलवे की ओर से कोई भी आध‍िका‍रिक बयान नही दिया गया इसलिए अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। रेल मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्‍णव ने कहा है कि देश में हाइ स्‍पीड रेल का पहला प्रोजेक्‍ट पूरा और सफल होने के बाद ही दूसरे किसी अन्‍य प्रोजेक्‍ट पर काम शुरू किया जाएगा। फिलहाल अहमदाबाद से मुंबई का बुलेट ट्रेन के संचालन का काम पूरा हो चुका है। इसके बाद ही बाकी रेलमार्गों के काम के बारे में सोचा जाएगा।

Leave a Comment