ये है देश की पहली अंडरवाटर रेल टनल : जहां पानी को चीरते हुए चलेगी Metro Train…..

Under Water Metro : देश के कई शहरों में मेट्रो ट्रेनें चल रही है। ऐसे में आपने अंडरग्राउंड मेट्रो देखी होगी या उसमें सफर किया होगा। लेकिन आज यानी बुधवार को पीएम मोदी एक ऐसी मेट्रो का उद्घाटन करने जा रहे हैं जो नदी के नीचे से गुजरेगी।

जी हां, कोलकाता में बहने वाली हुगली नदी के नीचे से मेट्रो ट्रेन गुजरने वाली है। इसका संचालन आज से शुरू हो जाएगा। यह अपने आप में अनोखा होगा। यह इमारत की ऊंचाई से करीब 11 मंजिल नीचे यात्रियों को लेकर पानी से होकर गुजरेगा।

आपको बता दें कि यह सुरंग हुगली नदी के पूर्वी तट पर एस्प्लेनेड और पश्चिमी तट पर हावड़ा मैदान को जोड़ेगी। देश में पहली बार नदी के नीचे चलेगी मेट्रो। सुरंग सतह से लगभग 33 मीटर नीचे है, जो 11 मंजिला इमारत के बराबर है।

हावड़ा से एस्प्लेनेड तक का कुल मार्ग 4.8 किलोमीटर लंबा है। आधा किलोमीटर लंबी इस पानी के अंदर की सुरंग से यात्री 1 मिनट से भी कम समय में गुजर सकेंगे। इस सुरंग को 120 साल के अनुमान के बाद बनाया गया है।

टीबीएम जर्मनी से तैयार कराया गया

टीबीएम यानी टनल बोरिंग मशीन में जर्मनी को महारत हासिल है। इस मशीन को उसकी जरूरत के हिसाब से जर्मनी से डिजाइन कराया गया था। इसकी खासियत यह थी कि मिट्टी काटने के साथ-साथ निर्मित हिस्से को सील भी करती रहती थी। जिससे कटिंग के दौरान अगर पानी आता भी है तो वह सुरंग के उस हिस्से तक नहीं पहुंच पाता जो तैयार किया गया है।

उन्होंने बताया कि बाद में सुरंग में कभी पानी न आए, इसके लिए पहली बार जोड़ में हाइड्रोफिलिक गैस्केट का इस्तेमाल किया गया, जो पानी के संपर्क में आते ही यानी 10 गुना ज्यादा फैल जाएगा। यह पानी के संपर्क में आने पर पहले से अधिक पानी सोख सकता है।