Dolly Chaiwala : 10वीं की पढ़ाई छोड़ शुरू की टपरी, अब ‘अरबपति’ तक पीने आते हैं चाय…..

Dolly Chaiwala : चाय भारत का सबसे लोकप्रिय ड्रिंक है। भारतीय घरों में चाय के बिना सुबह नहीं होती। सुबह और शाम की चाय यहां के लोगों के लिए बेहद जरूरी है। आप चाय की लोकप्रियता का अंदाज इससे लगा सकते हैं कि यदि किसी के घर मेहमान आता है तो उनका स्वागत चाय पिलाकर किया हैं।

भारत में चाय का बिजनेस भी काफी धड़ल्ले से चलता है। चाय के बिजनेस में कई लोगों को नाम और शोहरत दिलाई है। इन्हीं में से एक है डॉली चायवाला (Dolly Chaiwala)। डॉली चायवाले की देश में काफी लोकप्रियता है। डॉली चायवाले के चाय और उसके चाय पेश करने के अंदाज ने उन्हें काफी लोकप्रियता दिलाई है।

बिल गेट्स तक पी चूके हैं चाय

डॉली चायवाले के यहां देश के अमीर उद्योगपति की लिस्ट में शुमार बिल गेट्स (Bill Gates) भी चाय पी चूके हैं। बता दें कि डॉली चायवाले की तारीफ करते हुए बिल गेट्स ने हाल में एक पोस्ट किया है जिसकी चर्चा इन दिनों हर तरफ हो रही है। वीडियो को पोस्ट करते हुए बिल गेट्स में लिखा, “भारत में आपका हर जगह नवीनता पा सकते है”। बिल गेट्स (Bill Gates) ने उनकी काफी तारीफ भी की।

खास अंदाज के लिए देशभर में मशहूर है डॉली चायवाले

नागपुर में स्थित डॉली चायवाले की चाय काफी मशहूर है। साथ ही उसके चाय पेश करने का अंदाज भी खास है। जो भी चाय वाले के दुकान चाय पीने आते हैं वह उसके स्वाद और अंदाज के मुरीद हो जाता है।

16 साल में छोड़ी पढ़ाई

डॉली चायवाले के बारे में बात करें तो उन्होंने दसवीं तक पढ़ाई की। उसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी। पढ़ाई छोड़ने के बाद वे नागपुर सिविल लाइन के पास चाय बेचने लगे। अब तक चाय बेचते हुए उन्हें 16 साल से भी अधिक का समय बीत चुका है। बता दें कि डॉली चायवाले अपने चाय की टपरी पर ग्राहकों को रजनीकांत के अंदाज में चाय पेश करते हैं।

चाय पीले वाले ग्राहक का स्वागत भी वे बड़े अनोखे अंदाज में करते हैं। अपने इस अंदाज के वजह से डॉली चायवाले काफी लोकप्रिय हो गए हैं। अमेरिकी बिजनेसमैन बिल गेट्स (Bill Gates) भी डॉली चायवाले के अंदाज के मुरीद हो गए हैं। चाय की टपरी से डोली चायवाले की अच्छी खासी कमाई हो जाती है।