Onion Price Hike: आम आदमी को रुलाने लगे प्याज के दाम, अभी और बढ़ेंगे दाम! जानें-

Onion Price Hike: लहसुन के बढे हुए दामों से धीरे-धीरे अब लोगों को राहत मिलना शुरू हो गई है। परंतु दूसरी ओर इन दिनों प्याज महंगा होता जा रहा है। दरअसल, शुक्रवार की तुलना में शनिवार को दिल्ली के आजादपुर सब्जी मंडी में प्याज के थोक दाम में दो से तीन रूपयो की वृद्धि दर्ज की गई।

व्यापारियों का मानना है कि आने वाले समय में प्याज का भाव और भी ज्यादा बढ़ सकता है। दरअसल, विदेश व्यापार महानिदेशालय ने 1 मार्च को एक अधिसूचना जारी की थी। जिसमें नेशनल को ऑपरेटिव एक्सपोर्ट लिमिटेड के माध्यम से केंद्र सरकार ने बांग्लादेश को 50 हजार टन प्याज के निर्यात करने की परमिशन दे दी है। जिसके बाद अचानक से प्याज के भाव में बढ़ोतरी हुई।

श्रीकांत मिश्रा जो की आजादपुर मंडी ओनियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान है उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने बांग्लादेश के साथ दुबई में प्याज निर्यात करने का निर्णय लिया है। जिसके बाद शुक्रवार को जो प्याज 16 से 24 रुपए प्रति किलो थोक दाम में बिक रहा था।

वह शनिवार को 17 से 27 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिकने लगा। श्रीकांत मिश्रा के मुताबिक आने वाले समय में प्याज के दाम और भी ज्यादा बढ़ सकते हैं। दिल्ली में हर रोज 70 से 80 गाड़ियां प्याज की आती है। वहीं सरकार द्वारा प्याज एक्सपोर्ट करने के निर्णय के बाद मंडी के प्याज के भाव में उछाल आया है।

क्या कहता है एक्सपोर्ट का गणित

प्याज का कारोबार करने वाले कारोबारीयो के अनुसार प्याज के निर्यात पर दिसंबर 2023 में रोक लग गई थी। जिसके बाद एक्सपोर्टर काफी ज्यादा परेशान थे। वहीं सरकार के द्वारा एक मार्च को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया।

जिसमें सरकार ने एनसीईएल के जरिए एफपीओ से निर्धारित दाम में प्याज खरीदने के बारे में बताया। जिससे मार्केट में प्याज की डिमांड बढ़ गई। हालांकि इससे कारोबारी को थोड़ी परेशानी जरूर होगी। क्योंकि उन्हें अब महंगे भाव पर प्याज खरीदना पड़ेगा।