Bihar के इस जिले में सभी पंचायतों में होगा पार्क और जिम का निर्माण, जानिए –

डेस्क : बिहार की राजधानी पटना के गांवों में अब शहरों जैसी सुविधा उपलब्ध कराने की कड़ी में अब मनरेगा योजना के तहत पार्क, ओपेन जिम और बास्केट मैदान भी बनाए जाएंगे। यह काम नवंबर से ही शुरू होगा। पहले चरण में पटना के 23 प्रखंड चयनित किये गए हैं।

पहले प्रत्येक प्रखंड में 1-1 पार्क, ओपेन जिम और बास्केट बॉल मैदान बनाये जाएंगे। उसके बाद पंचायत स्तर पर ये सुविधाएं भी शुरू होंगी। इसके लिए मनरेगा और 15वें वित आयोग से योजनाएं चयनित भी की जाएंगी। पटना राज्य में तीसरा जिला है, जहां इस तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इससे पहले दरभंगा और पूर्णिया जिले के कुछ प्रखंडों में यह काम भी हो चुका है।

पटना जिले के 23 प्रखंड, 309 पंचायत और कुल 1395 गांव हैं। इसी के अनुसार योजना भी बनाई गई है। मनरेगा के पैसे को गांवों में लोगों की सुविधाओं के लिए ही खर्च किया जाना है। आला अधिकारियों की टीम ने पिछले सप्ताह फुलवारीशरीफ, बिहटा, मनेर और नौबतपुर प्रखंडों में दौरा किया था। जहां पार्क, ओपेन जिम और बास्केट बॉल के लिए जमीन का चयन भी किया गया है।

Leave a Comment