आ गया IPL 2022 का शेड्यूल! M.S धोनी की टीम खेलेगी पहला मुकाबला.. जानें –

डेस्क: IPL 2022 का अगला सीजन काफी खास होने वाला है, क्योंकि IPL 2022 में टीम 8 के बजाए 10 टीमें हिस्सा लेने जा रही है, बताते चलें कि पिछले साल कोरोना महामारी के चलते IPL 2021 के आधे सीजन को यूएई (UAE) में कराना पड़ा था.. पर अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आइपीएल (IPL) का 15वां सीजन भारत में ही खेला जायेगा, वहीं आईपीएल (IPL) के अगले सीजन के शेड्यूल की बात करे तो 15वें सीजन के आगाज को लेकर भी बड़ी खबर सामने आई है, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, IPL 2022 की शुरुआत 2 अप्रैल से होगी और पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा।

IPL 2022

बताते चलें कि, 14वें सीजन की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के घर चेपॉक से IPL 2022 का आगाज होगा और इस बार इस टूर्नामेंट में 74 मुकाबले खेले जाएंगे, आईपीएल (IPL) में इस बार 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, मैच बढ़ने से इस बार लीग 60 दिन से अधिक समय तक चल सकती है। फाइनल मुकाबला 4 या 5 जून को खेला जा सकता है। हालांकि, सभी टीमों को पहले की तरह 14-14 मुकाबले ही खेलने होंगे, 7 मुकाबले घर में और 7 मुकाबले घर के बाहर खेलने होंगे।

DHONI

मिली जानकारी के मुताबिक, आगामी 2022 के आईपीएल में उद्घाटन मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की भिड़ंत मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से हो सकती है, बता दें कि बीसीसीआइ (BCCI) सचिव जय शाह पहले ही घोषणा कर दी थी कि आइपीएल का 15वां सीजन भारत में ही खेला जायेगा, उन्होंने कहा था कि आइपीएल के 15वें सीजन में आठ की जगह 10 टीमें में हिस्सा लेंगी। दो नयी टीमों के शामिल होने से लीग का रोमांच और बढ़ जायेगा, हालांकि अभी आइपीएल 2022 के शेड्यूल को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है.

WhatsApp Image 2021 11 24 at 9.06.32 AM

ये है IPL की दो नई टीमें: बता दे की आईपीएल 15वां सीजन 8 नही बल्की 10 टीमें मैच खेलेगी, दो नयी टीमों का एलान हो चुका है, आइपीएल 2022 में अहमदाबाद और लखनऊ की टीमें भी हिस्सा लेंगी।

Leave a Comment