आ रही Royal Enfield की 2 नई धांसू बाइक – कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स..

डेस्क : रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजारों में हंगामा मचाने के लिए तैयार है और इसकी शुरुआत कंपनी ने बीते दिनों हंटर 350 के लॉन्च के साथ कर भी दी है। अब आने वाले दिनों में कंपनी अपनी एडवेंचर बाइक हिमालयन को 450CC इंजन के साथ पेश करने वाली है। इसके साथ ही रॉयल एनफील्ड अपनी पावरफुल क्रूजर बाइक सुपर मीटियॉर 650CC को भी लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में रॉयल एनफील्ड की इन दोनों बाइक को टेस्टिंग के दौरान एक साथ स्पॉट किया गया, जिसके बाद इसकी चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है कि जल्द ही इन्हें लॉन्च भी कर दिया जाएगा। तो चलिए, आपको हिमालयन 450cc और सुपर मीटियॉर 650cc के लुक और फीचर्स की संभावित डिटेल आपको बताते हैं।

Royal Enfield Himalayan 450 : एडवेंचर बाइक हिमालयन फिलहाल 411CC में है और अब कंपनी हिमालयन को 450CC इंजन के साथ पेश करने की तैयारी में जुट गई है। इस बाइक को K1 नाम के एक नये प्लैटफॉर्म पर भी डिवेलप किया जा सकता है। इसमें मौजूदा मॉडल के मुकाबले कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को भी मिल सकते हैं। हिमालयन 450 में 450सीसी का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन लगा हुआ होगा, जो कि 45BHP तक की पावर जेनरेट कर सकता हैं। वही इसमें 21 इंच की फ्रंट व्हील और 17 इंच की रियल व्हील भी लगी हो सकती है। वहीं, लुक और फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें कुछ अलग तरह का फ्यूल टैंक, स्माल विंडस्क्रीन, ट्यूबलेस टायर, स्पोक व्हील्ज, एकल सीट, फ्लैट हैंडलबार और ट्रिपर नैविगेशन जैसी ढेरों खूबियां भी देखने को मिल सकती हैं। हिमालयन 450सीसी को भारत में 2.7 लाख रुपये से 3 लाख रुपये तक की कीमत की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।

Leave a Comment