रात के वक्त चार्ज में लगा E-Scooter हुआ ब्‍लास्‍ट, घर वाले दहशत मे

डेस्क : धनबाद के जामताड़ा में चार्जिंग के दौरान ई-स्‍कूटर में आग लग गई। करमाटांड़ बस्ती में रहने वाले सद्दाम हुसैन ने बताया कि गुरुवार को रात में उन्‍होंने हमेशा की तरह सहारा इवोल्स इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर को चार्ज में लगाया। देर रात स्कूटर से धुआं निकलने लगा। यह देख परिवार के लोग डर गए और स्‍कूटर को घर से बाहर निकाल दिया। बाहर निकालते ही स्कूटर ब्लास्ट कर गया।

छह महीने पहले ही खरीदा था स्‍कूटर : सद्दाम हुसैन ने बताया कि करमाटांड़ के मंडल बुक स्टोर की शोरूम से सहारा इवोल्स इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर छह महीने पहले खरीदी थी।हर रात की तरह स्‍कूटर को चार्जिंग पर लगाया था, जहां इसमें आग लग गई। ई-बाइक में आग लगने की यह क्षेत्र की दूसरी घटना है।टेक्नीशियन ने बताया कि अब तक कंपनी की ओर से लाखों बाइक बेची जा चुकी है, लेकिन आग लगने की यह पहली घटना है। अगर शॉर्ट सर्किट होगा तो वह फ्यूज कट जाएंगे।बाइक चार्ज लगाने में लोगों को 3 फेज की लाइन की चाहिये होगी, लेकिन बहुत से लोग दो फेज में काम चलाते हैं। इससे चार्जिंग के दौरान ई-बाइक को बॉडी अर्थिंग नहीं मिल पाती है, जिससे वाहन में आग लग जाती है।

पेट्रोल पंप पर उमड़ी भीड़ : जामताड़ा जिले के नारायणपुर इलाके में अफवाह उड़ी कि पंप में पेट्रोल समाप्त होने वाला है। इसके बाद बाइक चालक पेट्रोल पंप पहुंचने लगे। इसी दौरान यह घटना घटी। लोगो का कहना है कि शाॅर्ट सर्किट की वजह से बाइक में आग लगी है।

Leave a Comment