पैसों की थी कमी…हुनर का लिया सहारा, कबाड़ से बना दी Electric Car!

Electric Toto Converted To Car: यदि किसी व्यक्ति के पास हुनर हो तो वह कुछ भी कर सकता है। इस बात को साबित किया है पश्चिम बंगाल शांतिपुर बाड़ा के एक ऑटो रिक्शा चालक उत्तम दास (Uttam Das) ने। उत्तम दास (Uttam Das) ने ऐसा कुछ कर दिखाया जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। पैसे ना होने के बावजूद कबाड़ से एक इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) तैयार कर ली। अब इस कार (Car) की हर तरफ तारीफ हो रही है।

ऑटो रिक्शा चालक ने बनाई अपनी इलेक्ट्रिक कार

ऑटो रिक्शा चालक उत्तम दास (Uttam Das) को काफी समय से कार खरीदने की इच्छा थी। मगर उसकी आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं थी कि वह कार खरीद सके। मगर उन्होंने अपने हुनर को अपनी ताकत बनाई। बता दें कि उत्तम दास के पास इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा (Electric Auto Rickshaw) थी। उत्तम दास ने इसी इलेक्ट्रिक ऑटो (Electric Auto) को कार (Car) में बदलने की सोची।

कार बनाने में आई कई परेशानी

मगर एक ऑटो रिक्शा (Auto Rickshaw) को कार में बदलना काफी चुनौती भरा काम था। उत्तम दास को इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) के लिए दो पहियों वाला स्टेरिंग सिस्टम तैयार करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। एक इलेक्ट्रिक रिक्शा को कार में बदलने के लिए उत्तम दास को पूरे 2 साल लग गए।

उन्होंने इन दो सालों में काफी एक्सपेरिमेंट किए। कार के डिजाइन (Design) में कई बार बदलाव किया गया। 2 सालों की मेहनत के बाद आखिरकार यह इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) बनकर तैयार हो गई। देखने में यह कार कोई छोटी मारुति वैन जैसी लगती है। इस कार को बनाने के लिए लोहे और टिन की चादरों का इस्तेमाल किया गया है।

इलेक्ट्रिक कार की हो रही हर जगह चर्चा

उत्तम दास (Uttam Das) ने अपनी मेहनत और काबिलियत से एक इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा को कार में बदल दिया। इस कार में सफर करने वाले यात्री कार के साथ अपनी फोटो और सेल्फी लेने से खुद को रोक नहीं पाते। शांतिपुर में यह इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) चर्चा का विषय बनी हुई है।