अब देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में मिलेंगी Electric Car, जानें- क्या होगी कीमत…

Electric Car : हमारे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत को बढ़ाते हुए देखकर कई सारे लोगों के मन में यह बात है कि वह इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) खरीद ले। अगर आप भी जल्द ही इसी समस्या से परेशान होकर इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) खरीदना चाहते हैं.

तो अब आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी आ गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब इलेक्ट्रिक कार, आपको पेट्रोल और डीजल कार की कीमत में ही मिल जाएगी। हाल ही में Tata और MG ने अपनी गाड़ियों की कीमत में कटौती की घोषणा की है।

आप जानकर हैरान होंगे कि कई गाड़ियों पर 3 लाख रुपये की कटौती हुई है। टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) ब्रांच ने ई-कार के दो मॉडल Nexon.ev और Tiago.ev की कीमतों में 1.2 लाख रुपये तक की कटौती की है। ये निर्णय बैटरी की कीमत में आई कमी के कारण लिया गया है। आइये जानते है पूरी खबर….

जाने पॉपुलर कारों की नई कीमत

Tata Motors की Nexon EV की कीमत में 1.2 लाख रुपये की कटौती की गई है। पहले 16 लाख रुपये की कीमत में आने वाली ये कार अब 14.49 लाख रुपये में आप खरीद सकते है। इसके अलावा अगर Tata Motors की Tiago EV की बात करें तो अब इसकी कीमत में 70,000 रुपये की कमी की गई है जिसके बाद आप इसे 7.99 लाख रुपये में घर ला सकते है।

लगभग इतनी ही कीमत इसकी पेट्रोल वेरिएंट की है। हाल ही में कुछ कंपनियों ने बैटरी की कीमत में कमी की है जिसका असर इलेक्ट्रिक गाड़ियों (EV) की कीमत पर भी पड़ा है, क्योंकि EV व्हीकल में सबसे महंगा पार्ट बैटरी ही होता है।

कीमत कम होने की मुख्य वजह

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दे कि एक्सपर्ट की राय के अनुसार इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) में सबसे ज्यादा मोटा खर्चा इसकी बैटरी का ही होता है और पिछले कुछ समय में बैटरी की बिक्री में नरमी देखी गई है।

इसलिए आने वाले समय में इसकी कीमत और कम हो सकती है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दे कि निकट भविष्य में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) की कीमत में और भी कमी देखने को मिल सकती है। MG Motors ने भी अपने चर्चित E-Vehicle कॉमेट (Comet) मिनी इलेक्ट्रिक के एक्स-शोरूम प्राइस के दाम एक लाख रुपए तक कम कर दिये हैं।