Bhagalpur में जल्द बनकर तैयार होगा नया बस स्टैंड- अब रांची, देवघर, कोलकाता जाना होगा आसान….

Bihar News: भागलपुर (Bhagalpur) में नई बस स्टैंड (Bus Stand) के बनने की तैयारी जोरों पर है। जी हां, जीरोमाइल के पास यह अस्थाई बस स्टैंड (Bus Stand) बनकर तैयार किया जाएगा। बड़े बसों के परिचालन में कोई परेशानी ना हो साथ ही शहर में जाम की समस्या ना आए इसके लिए बाईपास के समीप रकसाडीह में बस स्टैंड (Bus Stand) बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए दो एकड़ की जमीन चिन्हित कर दी गई है। बहुत जल्द यह बस स्टैंड बनकर तैयार हो जाएगी।

जाम की समस्या से मिलेगी छूटकारा

जिलाधिकारी नवल चौधरी ने बताया कि बस स्टैंड (Bus Stand) से रांची(Ranchi), देवघर (Deoghar), कोलकाता (Kolkata) के लिए बसें जाती है। बड़े बसों के परिचालक की वजह से शहर में जाम की समस्या पैदा हो जाती है। नए बस स्टैंड (Bus Stand) के तैयार हो जाने से यह समस्या नहीं रहेगी। यहां पर रांची, देवघर, कोलकाता जैसे दूर रूटों के लिए बसें उपलब्ध रहेंगी। जिला अधिकारी के मुताबिक 6,7 दिन के अंदर वहां पर बस स्टैंड बन जाएगा।

ऐसी बसों पर लगेगी रोक

जिलाधिकारी ने इस बात की भी जानकारी दी की भागलपुर में प्रदूषण का लेवल लगातार बढ़ता जा रहा है। इसे रोकने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। ऐसे में उन बसों पर रोक लगाया जाएगा जिनकी अवधि पूरी हो गई है। अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिया गया है। जिन बसों के टर्म पूरे हो चुके हैं उन पर रोक लगाने का आदेश है। नहीं बस स्टैंड (Bus Stand) जीरोमाइल से सुबह 6:00 से लेकर रात के 10:00 तक बसें मिलेंगी। वहीं रात के 10:00 बजे के बाद पुराने बस स्टैंड से ही बस लेना होगा।