लुक्स में कमाल..फीचर्स में धमाल..आ गई 240 किमी की दमदार रेंज वाली Electric Hero Splendor, देखें डिटेल

डेस्क : भारतीय बाजारों में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) की डिमांड तेजी से बढ़ती ही जा रही है। ठीक उसी प्रकार आए दिन मार्केट में नई-नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल और स्कूटर भी लॉन्च हो रहे हैं। इस साल कई दिग्गज कंपनियों ने शानदार बैटरी रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है।

इसी कड़ी में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले बाइकों में से एक हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) के इलेक्ट्रिक वेरिएंट की भी लोग कल्पना करने लगे हैं। जी हां.. बीते दिनों हीरो मोटोकॉर्प ने अपना इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रैंड विदा (Vida) लॉन्च किया और इसके साथ ही कयासों का सिलसिला शुरू हो गया है कि आने वाले समय स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक भी लॉन्च हो सकती है। दरअसल, जिस तरह से इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर माहौल बन रहा है,

उसे देखते हुए हीरो मोटोकॉर्प जैसी कंपनी के लिए इस सेगमेंट में एंट्री करना बेहद जरूरी हो गया है। हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक है, जो कि अपने लुक और फीचर्स के साथ ही माइलेज को लेकर भी आम लोगों की फेवरेट बाइक है। ऐसे में अगर हीरो मोटोकॉर्प आने वाले समय में अपने नए EV ब्रैंड के बैनर तले हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक लॉन्च कर दे तो यह मास्टरस्ट्रोक की तरह होगा और यह देसी कंपनी एक झटके में बाकी सारी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर को पछाड़ सकती है।

electric bike

हालांकि, आने वाले समय में हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक या विदा की पहली इलेक्ट्रिक बाइक कब लॉन्च होगी, इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। रिपोर्ट की मानें तो अगले आने वाले समय में हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक (Hero Splendor Electric) लॉन्च हो सकती है। जिसकी बैटरी रेंज 240 किमी तक हो सकती है। वैसे, इन सबके बीच आपको बता दें कि बीते साल मुंबई बेस्ड GoGoA1 नाम की कंपनी ने हीरो स्प्लेंडर के लिए इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट लॉन्च की थी, जिसकी कीमत 35 हजार रुपये से ज्यादा थी। हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक किट की बैटरी रेंज 151 किलोमीटर तक की है और इसके साथ 3 साल तक की वॉरंटी दी जा रही है।

Leave a Comment