Free में ले जाइए Ola का 1 लाख 40 हजार रुपये का Electric Scooter, उठा लें बेहतरीन ऑफर का लाभ…

ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भविश अग्रवाल ने कहा कि ग्राहकों को एक बार चार्ज करने पर 200km की रेंज पाने वाले 10 और ग्राहकों को गेरुआ स्कूटर फ्री में देंगे!कंपनी सिंगल चार्ज में 200 किमी तक इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) चलाने वाले ग्राहकों को नया इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्री में देगी। कंपनी इसे मार्केटिंग के तहत ग्राहकों को गेरुआ कलर का Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्री देगा।

ट्वीटर पर दी जानकारी : हमारे पास दो ऐसे ग्राहकों की जानकारी है, जिनमें से एक ने Move OS 2 और एक ने 1.0.16 पर यह उपलब्धि हासिल की है।, कंपनी विजेताओं को डिलीवरी देने के लिए जून में फ्यूचरफैक्ट्री में आना होगा। ओला इलेक्ट्रिक ने Ola S1 Pro को भारत में march मे मार्केट में पेश किया था। सर्वेक्षण के अनुसार गेरुआ स्कूटर ग्राहकों को पसंद है। जून 2022 से शुरू करेगी कंपनी फ्री स्कूटर की डिलीवरी ओला के तमिलनाडु प्लांट में क्योंकि उसवक्त कंपनी को पता है कि एनालिसिस के अनुसार बिक्री सबसे ज्यादा तभी देखी गई है।

आग लगने का है डर : पुणे में Ola स्कूटर में आग लगने की घटना सामने आई थी।ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर मे आग लगने के कई मामले सामने आए हैं, जिसके बाद नए इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने को लेकर संशय पैदा हो गया है।

ओला स्कूटर का दाम है हाई : ओला इलेक्ट्रिक ने S1 Pro दोबारा market मे आया है। इस बार इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में 10 हजार रुपये बढ़ा दी गई । इसके बाद Ola S1 Pro की शोरूम price 1.40 लाख रुपये हो चुकी है।

Leave a Comment